सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Manish Malhotra Shares An Incident When Makers Wants Hot Outfit For Actress In A Funeral Scene He Got Shocked

जब मनीष मल्होत्रा ने एक अभिनेत्री को भेज दिया था गलत मैसेज, निर्देशक की मांग सुनकर हैरान हो गए थे फैशन डिजाइनर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 30 Oct 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Manish Malhotra On Two Much With Kajol & Twinkle: मनीष मल्होत्रा टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से सुनाए।

Manish Malhotra Shares An Incident When Makers Wants Hot Outfit For Actress In A Funeral Scene He Got Shocked
मनीष मल्होत्रा - फोटो : इंस्टाग्राम-@manishmalhotra05
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मनीष मल्होत्रा भारत के मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर्स में से एक हैं। कई बड़ी फिल्मों में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ही कॉस्ट्यूम होते हैं। वहीं सेलेब्स अपने खास मौकों पर भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर्स कपड़ों को ही पसंद करते हैं। अब मनीष मल्होत्रा ने एक फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। जब अंतिम संस्कार के सीन के दौरान एक अभिनेत्री को हॉट दिखाने के लिए कहा गया था। यह सुनकर मनीष भी हैरान रह गए थे।

अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस के लिए बनाई हॉट ड्रेस
मनीष मल्होत्रा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के आगामी एपिसोड में नजर आएंगे। एपिसोड का टीजर जारी किया गया। इसमें मनीष एक किस्सा साझा करते हुए बताते हैं कि मैंने जो शुरुआती आउटफिट बनाए थे, उनमें से एक पर उन्होंने कहा, 'यह एक अंतिम संस्कार का दृश्य है, इसलिए इसे सफेद सलवार कमीज बनाओ, लेकिन यह हॉट दिखनी चाहिए।' मनीष ने स्वीकार किया कि उन्होंने उस अजीबोगरीब ब्रीफ पर सवाल नहीं उठाया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि कोई यह सोचे कि उन्हें अपना काम नहीं आता। लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि मेकर्स एक टाइट-फिटिंग आउटफिट चाहते थे। उन्होंने बताया कि फिर मैंने एक फिटेड, लगभग फटने वाली सलवार कमीज बनाई।

विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


मनीष ने अभिनेत्री के साथ किया कुछ ऐसा
ट्विंकल खन्ना ने मनीष की खिंचाई करते हुए उन्हें एक और यादगार घटना याद दिलाई जब उन्होंने गलती से एक ऐसी अभिनेत्री को मैसेज भेज दिया था, जिसके साथ काम करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। एक ऐसा मैसेज जो असल में किसी और के लिए था। ट्विंकल ने कहा, ‘आपको किसी के साथ काम करने में मजा नहीं आया और हमें लगता है कि आपने उसे गलती से मैसेज भेज दिया। क्या आप हमें इसके बारे में बता सकते हैं?’ इस पर मनीष ने पूरी कहानी सुनाई।

उन्होंने बताया कि ऐसा मेरे जीवन में एक बार हुआ था और मुझे उनके साथ एक बहुत ही हिट फिल्म में काम करके वाकई बहुत मजा आया था और हमने साथ में बहुत काम किया है। अब भी करते हैं। लेकिन मैंने अपने भतीजे पुनीत मल्होत्रा को लिखा, 'आखिरी दिन है और मैं सेट पर जा रहा हूं, इस फिल्म के साथ और उनके साथ भी काम खत्म।' मैंने गलती से उसी अभिनेत्री को मैसेज भेज दिया। लेकिन वह बहुत दयालु थीं और उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया। इसलिए सब ठीक हो गया।

Manish Malhotra Shares An Incident When Makers Wants Hot Outfit For Actress In A Funeral Scene He Got Shocked
सोनाक्षी सिन्हा, काजोल, मनीष मल्होत्रा और ट्विंकल खन्ना - फोटो : इंस्टाग्राम-@kajol

काजोल ने शुरू किया नया ट्रेंड
इसी एपिसोड में मनीष ने याद किया कि कैसे काजोल ने अनजाने में ‘कुछ कुछ होता है’ के सेट पर एक फैशन ट्रेंड शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा वाह, आज आप बहुत अच्छी लग रही हैं। लहंगा बहुत भारी है, उन्होंने लहंगा उठाया और नीचे स्नीकर्स थे। लेकिन असल में लहंगे के साथ स्नीकर्स का ट्रेंड उन्होंने ही शुरू किया था।’

प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा अब फैशन डिजाइनर्स के साथ प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। उनके द्वारा निर्मित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। विभु पुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गानों को पसंद किया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed