जब मनीष मल्होत्रा ने एक अभिनेत्री को भेज दिया था गलत मैसेज, निर्देशक की मांग सुनकर हैरान हो गए थे फैशन डिजाइनर
Manish Malhotra On Two Much With Kajol & Twinkle: मनीष मल्होत्रा टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से सुनाए।
विस्तार
मनीष मल्होत्रा भारत के मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर्स में से एक हैं। कई बड़ी फिल्मों में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए ही कॉस्ट्यूम होते हैं। वहीं सेलेब्स अपने खास मौकों पर भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर्स कपड़ों को ही पसंद करते हैं। अब मनीष मल्होत्रा ने एक फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। जब अंतिम संस्कार के सीन के दौरान एक अभिनेत्री को हॉट दिखाने के लिए कहा गया था। यह सुनकर मनीष भी हैरान रह गए थे।
अंतिम संस्कार में एक्ट्रेस के लिए बनाई हॉट ड्रेस
मनीष मल्होत्रा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के आगामी एपिसोड में नजर आएंगे। एपिसोड का टीजर जारी किया गया। इसमें मनीष एक किस्सा साझा करते हुए बताते हैं कि मैंने जो शुरुआती आउटफिट बनाए थे, उनमें से एक पर उन्होंने कहा, 'यह एक अंतिम संस्कार का दृश्य है, इसलिए इसे सफेद सलवार कमीज बनाओ, लेकिन यह हॉट दिखनी चाहिए।' मनीष ने स्वीकार किया कि उन्होंने उस अजीबोगरीब ब्रीफ पर सवाल नहीं उठाया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि कोई यह सोचे कि उन्हें अपना काम नहीं आता। लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि मेकर्स एक टाइट-फिटिंग आउटफिट चाहते थे। उन्होंने बताया कि फिर मैंने एक फिटेड, लगभग फटने वाली सलवार कमीज बनाई।
View this post on Instagram
मनीष ने अभिनेत्री के साथ किया कुछ ऐसा
ट्विंकल खन्ना ने मनीष की खिंचाई करते हुए उन्हें एक और यादगार घटना याद दिलाई जब उन्होंने गलती से एक ऐसी अभिनेत्री को मैसेज भेज दिया था, जिसके साथ काम करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था। एक ऐसा मैसेज जो असल में किसी और के लिए था। ट्विंकल ने कहा, ‘आपको किसी के साथ काम करने में मजा नहीं आया और हमें लगता है कि आपने उसे गलती से मैसेज भेज दिया। क्या आप हमें इसके बारे में बता सकते हैं?’ इस पर मनीष ने पूरी कहानी सुनाई।
काजोल ने शुरू किया नया ट्रेंड
इसी एपिसोड में मनीष ने याद किया कि कैसे काजोल ने अनजाने में ‘कुछ कुछ होता है’ के सेट पर एक फैशन ट्रेंड शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा वाह, आज आप बहुत अच्छी लग रही हैं। लहंगा बहुत भारी है, उन्होंने लहंगा उठाया और नीचे स्नीकर्स थे। लेकिन असल में लहंगे के साथ स्नीकर्स का ट्रेंड उन्होंने ही शुरू किया था।’
प्रोड्यूसर बने मनीष मल्होत्रा
मनीष मल्होत्रा अब फैशन डिजाइनर्स के साथ प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। उनके द्वारा निर्मित फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। विभु पुरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गानों को पसंद किया जा रहा है।