सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Manoj Bajpayee Exclusive He Said Ram Gopal Varma Is Unpredictable Gives The Update Of His New Film With Him

Manoj Bajpayee: ‘कोई नहीं जानता रामू क्या करेंगे’, मनोज बाजपेयी बोले- मुझे पता था वो सही दिशा में लौटेंगे

Kiran Jain किरण जैन
Updated Wed, 10 Sep 2025 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार

Manoj Bajpayee On Ram Gopal Varma: मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा ‘सत्या’ के बाद फिर से एक साथ काम कर रहे हैं। अब अभिनेता ने रामू के बारे में और फिल्म को लेकर की खास बात।

Manoj Bajpayee Exclusive He Said Ram Gopal Varma Is Unpredictable Gives The Update Of His New Film With Him
मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा - फोटो : इंस्टाग्राम-@bajpayee.manoj और @rgvzoomin
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जुगनुमा’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसके अलावा उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ को भी काफी सराहना मिल रही है। अब लगभग 27 साल बाद मनोज बाजपेयी निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने जा रहे हैं। इसको लेकर अब अभिनेता ने अमर उजाला से बातचीत में अपने अनुभव और उत्साह को साझा किया है। साथ ही उन्होंने राम गोपाल वर्मा को लेकर भी बात की है।

loader
Trending Videos

सत्या के बाद एक बार फिर राम गोपाल वर्मा के साथ काम कर रहे हैं। कितने उत्साहित हैं?
(हंसते हुए) मैं उनका एक शेड्यूल पूरा कर चुका हूं। सच कहूं तो वह इंडस्ट्री के सबसे अनप्रेडिक्टेबल इंसान और डायरेक्टर हैं। उनके बारे में जो भी बातें होती हैं, उनमें से ज्यादातर लोग बस अंदाजा ही लगाते रहते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि कोई भी यह नहीं बता सकता कि वह अगली बार क्या करने वाले हैं। मुझे हमेशा लगा कि जो लोग उनके बारे में नकारात्मक बातें करते हैं, वे एक दिन चौंक जाएंगे और अपने ही शब्द वापस लेने पड़ेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

क्योंकि यह आदमी कहीं जाने वाला नहीं था, बस थोड़े समय के लिए उन्होंने दूसरी दिशा चुन ली थी। मुझे पूरा विश्वास था कि जिस दिन वह फिर से अपनी दिशा में लौटेंगे, जादू रचेंगे। पहला शेड्यूल इतना शानदार रहा कि जब उसका एडिट मैंने देखा, तो खुद दंग रह गया। फुटेज ने मेरे विश्वास को और मजबूत कर दिया। इस बार वह वाकई एक बड़ा धमाका करने वाले हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Manoj Bajpayee: ‘मुंबई कभी मुझे अपनापन नहीं दे पाया’, जानिए क्यों मायानगरी छोड़ना चाहते हैं मनोज बाजपेयी?

Manoj Bajpayee Exclusive He Said Ram Gopal Varma Is Unpredictable Gives The Update Of His New Film With Him
मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा - फोटो : सोशल मीडिया

कहा जाता है कि राम गोपाल वर्मा हमेशा अलग रास्ता चुनते हैं। आपका क्या मानना है?
यह बिल्कुल सच है। वह कभी किसी तय पैटर्न को नहीं मानते। हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी खूबी भी है और यही वजह है कि उनके साथ काम करना हमेशा एक रोमांचक अनुभव होता है।

जब रामू ने आपको इस फिल्म के लिए अप्रोच किया, तो क्या आपने तुरंत हां कह दी?
मैं तो हमेशा उन्हें हां कहता हूं। चाहे वह मुझे लैम्प पोस्ट ही क्यों न बना दें। (हंसते हुए) मेरे लिए रामू के साथ काम करने का मतलब हमेशा कुछ नया सीखना और जीना होता है। उनके प्रोजेक्ट्स को लेकर मेरे मन में कभी दूसरा विचार नहीं आता।

Manoj Bajpayee Exclusive He Said Ram Gopal Varma Is Unpredictable Gives The Update Of His New Film With Him
मनोज बाजपेयी - फोटो : इंस्टाग्राम-@Ranvir Shorey

आपने 2022 से 2024 तक बहुत काम किया। लेकिन 2025 आते-आते आपकी रफ्तार थोड़ी धीमी दिखी। क्या यह सोचा-समझा फैसला था?
हां, यह मैंने जानबूझकर किया। मैं हमेशा बीच-बीच में थोड़ा गैप देता हूं। अभी मैं चिन्मय के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, जिसमें मेरा रोल बहुत डिमांडिंग है। इसके तुरंत बाद मैं राम गोपाल वर्मा की फिल्म करूंगा और वह भी उतनी ही डिमांडिंग है। लेकिन उसके बाद मैंने तय कर लिया है कि तीन से चार महीने का ब्रेक लूंगा। ऐसा मैं अक्सर करता हूं। यह ब्रेक इस मायने में नहीं होता कि मैं एक्टिंग से थक गया हूं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। मुझे एक्टिंग से बेहद प्रेम है।

हमारी इंडस्ट्री बहुत अनिश्चित है। ऐसे में प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को ना कहना कितना आसान है?
देखिए, जो इंतजार कर सकता है वह कर लेता है। जो नहीं कर सकता, उसके अपने कारण होते हैं। मैं उन्हें जाने देता हूं। लेकिन मैं बहुत लकी रहा हूं। चाहे मेरा बैड टाइम रहा हो या गुड टाइम, डायरेक्टर्स सिर्फ मेरे बारे में सोचकर मेरे पास आए। उन्होंने मुझे बहुत रिस्पेक्ट और स्पेस दिया। यहां तक कि बड़ी-बड़ी फिल्मों में भी मेरे लिए वेट किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed