Manoj Bajpayee: आवारा कुत्तों पर SC के फैसले पर एक्टर मनोज ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोगों को सुरक्षित रहने का हक
Manoj Bajpayee Reacts On Stray Dogs: हाल ही में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देशभर में बहस छिड़ी हुई है, जिसपर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अब रिएक्ट किया है।

विस्तार
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के आवारा कुत्तों को लेकर एक फैसला सुनाया था, जिसमें उन्हें शेल्टर होम में रखने की बात कही थी। इसी के बाद से मनोरंजन जगत के तमाम सितारों की भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिएक्ट किया है।

‘ये दया के पात्र हैं’
मनोज बाजपेयी ने आज सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘इन जानवरों ने सड़कों का चुनाव नहीं किया और ये दया के पात्र हैं। लोगों को भी सुरक्षित महसूस करने का हक है, और आगे बढ़ने का रास्ता सहानुभूति होना चाहिए। डर के कारण उनकी किस्मत का फैसला नहीं करना चाहिए।’ यह संदेश देखकर मामले पर अभिनेता का रुख तटस्थ नजर आ रहा है।
इन एक्टर्स ने भी दी थी प्रतिक्रिया
अभिनेता मनोज बाजपेयी से पहले कई सितारों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए टिप्पणी की थी। इसमें अदा शर्मा, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रवीना टंडन, टीना दत्ता जैसे एक्टर्स शामिल थे।
यह खबर भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary: फिटनेस के मामले में कोई समझौता नहीं करते गुरमीत, बोले- '15 साल से नहीं चखा समोसे का स्वाद'
सप्रीम कोर्ट ने क्या दिया था आदेश?
11 अगस्त के अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी इलाके आवारा कुत्तों से मुक्त हों। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि पकड़े गए जानवरों को वापस सड़कों पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए। इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित भारत के कई हिस्सों में पशु प्रेमियों और अधिकार समूहों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और अदालत से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।