सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Manoj Tiwari reached Pankaj Tripathi house from Delhi to mumbai for Ganpati Darshan pictures goes viral

Manoj Tiwari: पंकज त्रिपाठी के घर बप्पा के दर्शन को पहुंचे मनोज तिवारी, बोले- उनका निमंत्रण मेरे लिए सम्मान है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 13 Sep 2024 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार

मनोज तिवारी ने मुंबई पहुंचकर पंकज त्रिपाठी के घर बप्पा के दर्शन और पूजन किया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, 'आज बहुत ही शुभ अवसर है। गणपति बप्पा ने पंकज जी के घर पर कृपा की है और यह बहुत खुशी का पल है।"

Manoj Tiwari reached Pankaj Tripathi house from Delhi to mumbai for Ganpati Darshan pictures goes viral
पंकज त्रिपाठी और मनोज तिवारी - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

मुंबई में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम मची है। त्योहार के इन दिनों में कई सेलिब्रिटीज एक दूसरे के घर बप्पा के दर्शन के लिए जा रहे हैं। गुरुवार को अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी अभिनेता पंकज त्रिपाठी के घर बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे। वह खास तौर पर गणपति दर्शन के लिए दिल्ली से मुंबई बप्पा के दर्शन के लिए आए। पंकज त्रिपाठी के घर आने को लेकर मनोज तिवारी काफी खुश नजर आए। आइए आपको बताते हैं दिल्ली से मुंबई पंकज त्रिपाठी के घर आने को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


यह बहुत खुशी का पल है
मनोज तिवारी ने मुंबई पहुंचकर पंकज त्रिपाठी के घर बप्पा के दर्शन और पूजन किया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, 'आज बहुत ही शुभ अवसर है। गणपति बप्पा ने पंकज जी के घर पर कृपा की है और यह बहुत खुशी का पल है। मेरे जैसे एक आम गांव के लड़के के लिए, यह देखना सच में अलग है कि आप उनके आशीर्वाद और कृपा से क्या प्राप्त कर सकते हैं। हम दोनों एक जैसे बैकग्राउंड से आते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद उनके, उनके परिवार और पूरे देश पर बना रहे'।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूरियां मायने नहीं रखती
मनोज तिवारी ने कहा, 'जब कोई आपको प्रेम से बुलाता है तो दूरियां मायने नहीं रखती हैं। यह यात्रा और आगे होती तो भी मैं यह यात्रा अवश्य करता। मुझे कल सुबह दुबई जाना है, लेकिन जब से पंकज जी ने मुझे आमंत्रित किया है, मैंने अपनी योजना में फेरबदल कर लिया है। उनका निमंत्रण ही मेरे सम्मान का प्रतीक है'। मनोज तिवारी और पंकज त्रिपाठी एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। फोटो में देखा जा सकती है कि वह पंकज त्रिपाठी से साथ काफी खुश नजर थे।

'उनकी उपस्थिति सम्मान और स्नेह का प्रमाण है'
एएनआई से बातचीत में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'पिछले सात दिनों से हम बप्पा की सेवा कर रहे हैं। हमने 300 पत्तों की प्लेट मंगवाई थीं, जो अब खत्म हो चुकी हैं। हम हर दिन एक भव्य भोज का आयोजन करते हैं और शाम को हम पारंपरिक ढोलक झाल आरती करते हैं। जब कुछ दिन पहले मनोज जी ने फोन किया तो मैं चिंतित था कि उन्हें दिल्ली से यहां कैसे लाया जाए, लेकिन उनकी यहां उपस्थिति उनके सम्मान और स्नेह का प्रमाण है'। पंकज त्रिपाठी हाल ही में स्त्री 2 में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें अपने किरदार के लिए काफी तारीफ मिल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed