सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mirai X Review Users Calls It Excellent Happy To Hear Prabhas VO In Starting Teja Sajja Movie VFX Surprised

Mirai X Review: तेजा सज्जा की फिल्म में प्रभास ने लूटी महफिल, विजुअल्स देख हैरान रह गए दर्शक, बोले- शानदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 12 Sep 2025 09:13 AM IST
विज्ञापन
सार

Mirai Twitter Reaction: तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। अब जानिए ट्विटर पर लोगों ने दिए कैसे रिव्यू।

Mirai X Review Users Calls It Excellent Happy To Hear Prabhas VO In Starting Teja Sajja Movie VFX Surprised
मिराय फिल्म एक्स रिव्यू - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘हनु मान’ के बाद अब तेजा सज्जा की नई फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। एक बार फिर मायथोलॉजी को आज के वक्त से जोड़ा गया है। फिल्म में कई कैमियो भी हैं। अब फिल्म देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। जानिए लोगों को कैसी लगी ‘मिराय’ और एक्स पर दर्शकों ने दी कैसी प्रतिक्रियाएं?

loader
Trending Videos


यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू: Mirai Movie Review: कहानी और दमदार वीएफएक्स के भरोसे चलेगी ‘मिराय’; तेजा सज्जा का काम बढ़िया, कमजोर दिखा विलेन 

विज्ञापन
विज्ञापन

दर्शकों को पसंद आए विजुअल्स
‘मिराय’ देखकर लौटे अधिकांश दर्शक फिल्म के विजुअल्स की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के कई सीन रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। एक यूजर ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को शानदार और सेकंड हाफ को एक्स्ट्रा ऑर्डनरी बताया है। साथ ही फिल्म के वीएफएक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक की भी तारीफ की जा रही है।

 


 
 

 

प्रभास के वॉइस ओवर ने जीता फैंस का दिल
एक अन्य यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए ‘मिराय’ को एक मनोरंजक फिल्म बताया है। यूजर ने लिखा, ‘दमदार कहानी, शानदार एडिटिंग, और सिर्फ 3-4 मिनट में ही प्रभास की आवाज एक गहरा प्रभाव छोड़ जाती है। रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म। हालांकि, सोशल मीडिया पर प्रभास की एक फोटो भी चल रही है, जिसमें थिएटर की स्क्रीन पर प्रभास को भगवान राम के किरदार में दिखाया गया है। इस तस्वीर में प्रभास की सिर्फ एक आंख दिख रही है। हालांकि, फिल्म में प्रभास का कोई सीन नहीं दिखा, सिवाय वॉइस ओवर के। ऐसे में यह तस्वीर प्रमाणिक है या नहीं, ये कहा नहीं जा सकता। 
 


 
 
 

 

तेजा सज्जा को एक्टिंग पर काम करने की सलाह
एक दर्शक ने फिल्म को एक अच्छा पैकेज बताते हुए कहा कि सेकंड हाफ थोड़ा धीमा है लेकिन अंत शानदार है। वीएफएक्स को अच्छा बताते हुए बैकग्राउंड म्यूजिक को औसत बताया है। हालांकि, यूजर ने तेजा सज्जा को अपनी एक्टिंग पर और भी काम करने की सलाह दी है। जबकि कई दर्शकों ने तेजा सज्जा और मांचू मनोज दोनों के ही काम की तारीफ की है। साथ ही श्रेया सरन को फैबुलस बताया है।


 
 

 

कार्तिक गट्टामनेनी ने किया फिल्म का निर्देशन
कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित ‘मिराय’ में मायथोलॉजी को जोड़ा गया है। फिल्म में तेजा सज्जा और मांचू मनोज प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। इसके अलावा जगपति बाबू और श्रेया सरन भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed