The Bengal Files: ‘बिना फिल्म देखे, क्यों हो रहा विरोध?..’; ‘द बंगाल फाइल्स’ विवाद पर भड़के मिथुन चक्रवर्ती
The Bengal Files Controversy: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। अब मिथुन चक्रवर्ती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब पहले से तय था।

विस्तार
विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवाद हो रहा है। बीते दिनों कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान काफी हंगामा हुआ था। इस मामले पर दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि लोग फिल्म देखें बिना किस बात का विरोध कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सोची समझी साजिश थी।

सब कुछ पहले से तय था
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘सब कुछ पहले से तय था। लेकिन मेरे लिए यह बहुत आश्चर्यजनक था कि बिना ट्रेलर देखे, बिना कुछ देखे, वे इसका विरोध किस लिए कर रहे हैं? सच्चाई का सामना करने के लिए? तो, यही समस्या है। और कुछ नहीं।’
यह खबर भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: 'वे मेरे परिवार को भी घसीट रहे', फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' पर चल रहे विवाद के बीच विवेक का दावा
मेकर्स पर FIR करने पर क्या बोले एक्टर?
'द बंगाल फाइल्स' के मेकर्स पर राजनीतिक लोगों ने FIR दर्ज कराई है। इसपर बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘बंगाल में एफआईआर कुरमुरा की तरह बांटी जाती है। अगर टीएमसी का कोई भी पुलिस स्टेशन में जाएगा, तो एफआईआर हो जाएगा। ऐसा ही था, तो कोई बात नहीं। अगर एफआईआर हो गई है, विवेक अग्निहोत्री इसका विरोध करेंगे। कोई बात नहीं।’
विरोधियों को दिया जवाब
'द बंगाल फाइल्स' का विरोध कर रहे लोगों पर अभिनेता ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हर कोई सच्चाई से डरता है। यही बात है।’ आगे उन्होंने बोला- ‘यह 1947 है, मेरे जन्म से भी पहले का, जिसके बारे में हम नहीं जानते। अगली पीढ़ी को पता होना चाहिए कि नोआखली में क्या हुआ था या कलकत्ता के बड़े नरसंहारों के बारे में क्या हुआ था। क्या हुआ था, हमने एक लाइन पढ़ी क्या हुआ? आप सच नहीं जानना चाहते?’
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।