सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Reviews ›   mithila palkar ans abhay deol film chopsticks review

Movie Review: कारवां फेम मिथिला पालकर की दमदार अदाकारी पर टिकी चॉपस्टिक्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई Published by: भावना शर्मा Updated Wed, 29 May 2019 09:27 AM IST
विज्ञापन
mithila palkar ans abhay deol film chopsticks review
mithila palkar - फोटो : social media
विज्ञापन
मूवी रिव्यू: चॉप्स्टिक्स
loader
Trending Videos

कलाकार: मिथिला पालकर, अभय देओल, विजय राज व अरुण कुशवाहा आदि।
निर्देशक: सचिन यार्डी
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
रेटिंग: **1/2

बड़े परदे के लिए सी कंपनी और क्या सुपर कूल हैं हम जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके सचिन यार्डी को अगला मौका मिला है नेटफ्लिक्स की ओरीजनल फिल्म चॉपस्टिक्स में। फिल्म का नाम चॉपस्टिक्स ही क्यों है, ये आपको फिल्म देखकर समझ आता है। फिल्म में परिस्थितिजन्य हास्य वाली हिंदी फिल्मों की ऋषिकेष मुखर्जी की परंपरा को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई है और बहुत हद तक फिल्म इसमें कामयाब भी होती दिखती है।

कट्टी बट्टी और कारवां जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली मिथिला पालकर फिल्म

चॉप्स्टिक्स का लीड किरदार निभा रही हैं। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसका हौसला हिला हुआ है। वह नई गाड़ी खरीदती है जो शाम तक चोरी हो जाती है। इसी गाड़ी को वापस पाने में वह हर तरह के लोगों से मिलती है। यह सफर है तो चोरी हुई कार पाने का लेकिन मंजिल इसकी होती है खोया हुआ आत्मविश्वास पाने की। 
विज्ञापन
विज्ञापन




 

मिथिला पालकर ने जैसे फिल्म कारवां को अपने चुलबुले, शोख और नटखट अंदाज से एक नया एहसास दिया, वैसा ही कुछ काम वह फिल्म चॉपस्टिक्स में कर दिखाती हैं। अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जैसे कलाकारों को लॉन्च करते रहने वाले करण जौहर जैसे निर्माताओं को इन कलाकारों की तरफ भी तवज्जो देनी चाहिए। मिथिला जैसे कलाकार न सिर्फ परदे पर ताजगी लाते हैं बल्कि अभिनय के लिहाज से भी वह ग्लैमर किड्स से इक्कीस साबित होते हैं।

फिल्म में दूसरा दमदार किरदार विजय राज का है। विजय राज का परदे पर आना ही उनके फैंस के लिए जश्न के लम्हे लाता है। वह गंभीर रहते हुए भी हंसाते हैं और यही उनकी अदाकारी की सबसे बड़ी यूएसपी भी है। और हां, फिल्म में अभय देओल भी हैं। बड़े परदे से अभय का पैकअप हो चुका है, अब वह वेब फिल्मों में पनाह पा रहे हैं। अभय की दिक्कत ये है कि वह हर किरदार को बिना मतलब दार्शनिक बनाने की कोशिश में रहते हैं और यही मात खा जाते हैं। टीवीएफ से मशहूर हुए अरुण कुशवाहा फिल्म का सरप्राइज हैं।

निर्देशन के लिहाज से इस बार सचिन ने खुद को काबू में रखा है। वह लेखक अच्छे हैं लेकिन निर्देशन में दो बार गच्चा खा चुके हैं। चॉपस्टिक्स उनकी पहली हुई सधी फिल्म कही जा सकती है और ये फिल्म ये भी साबित करती है कि किसी अच्छी कहानी को बिना उसे भव्यता दिए भी साधारण तरीके से कहा जा सकता है। फिल्म खाली वक्त में एक बार आराम से देखी जा सकती है। अमर उजाला डॉट कॉम के मूवी रिव्यू में इसे मिलते हैं ढाई स्टार।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed