Mukhtar Ansari: माफिया पर आधारित है ये सुपरहिट वेब सीरीज, नजदीकी से समझ आएगी मुख्तार अंसारी की दहशत भरी दुनिया
मुख्तार अंसारी के अपराध और राजनीति में शामिल होने की पूरी कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज मुख्तार अंसारी की काली करतूतों का कच्चा-छिट्ठा और उसके अपराध पर बनी है।
विस्तार
करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। माफिया का जेलों में दबदबा कायम रहता था। यूपी से लेकर पंजाब तक उसके इशारे पर जेल के दरवाजे खुल जाते थे। जेल के अफसरों में उसका इतना खौफ था कि वह मुख्तार की करतूतों को रोकने का साहस नहीं जुटा पाते थे। मुख्तार के ऊपर एक वेब सीरीज 'रक्तांचल' भी बनी है, जो सुपरहिट रही।
मुख्तार की जिंदगी पर आधारित है 'रक्तांचल'
माफिया मुख्तार अंसारी को अपराध की दुनिया का बादशाह कहा जाता था। वेब सीरीज 'रक्तांचल' मुख्तार की जिंदगी पर आधारित है। इसमें मुख्तार अंसारी के अपराध और राजनीति में शामिल होने की पूरी कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज मुख्तार अंसारी की काली करतूतों का कच्चा-छिट्ठा और उसके अपराध पर बनी है। सीरीज में दिखाया गया है कि मुख्तार कैसे लाशों की सीढ़ियां चढ़कर पॉलिटिक्स में आता है। इसमें निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी और करण पटेल आदि अहम भूमिकाओं में हैं।
Patna Shuklla Review: रवीना टंडन ने खींची अदाकारी की एक और लंबी लकीर, एक बंदा ही नहीं सिर्फ एक बंदी भी काफी है
क्या है 'रक्तांचल' की कहानी
असली घटनाओं पर आधारित यह कहानी पूर्वी उत्तर प्रदेश की है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में अपराधों का बादशाह वसीम खान पहले से ही गद्दी संभाले हुए हैं। उसका सिंहासन तब हिल जाता है जब उसके साम्राज्य में विजय सिंह नाम का एक दूसरा युवा अपराधी आ जाता है। विजय वसीम के साम्राज्य में आकर उसे ही चुनौती देता है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है 'रक्तांचल'
यह वेब सीरीज 'रक्तांचल' एमएक्स प्लेयर पर मौजूद हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म की हिट सीरीज में भी ये शामिल है। आईएमडीबी पर 'रक्तांचल' को 10 में से 6.8 रेटिंग दी गई हैं। ये वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। 'रक्तांचल' के हिट होने के बाद इसकी दूसरी सीजन भी आया था।
Article 370 BO Collection: यामी की फिल्म ने सफलतापूर्वक पूरे किए पांच हफ्ते, जानें 'आर्टिकल 370' की कुल कमाई