पायरेसी की दुनिया में एक बार फिर से राज करने आ रहे मुनव्वर फारूकी, ‘फर्स्ट कॉपी 2’ का टीजर हुआ रिलीज
First Copy 2 Teaser Released: मुनव्वर फारूकी अभिनीत वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज हो चुका है। इसके साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।
विस्तार
स्टैंडअप कॉमेडियन-एक्टर मुनव्वर फारूकी को इस साल रिलीज हुई सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' में देखा गया था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है, जिसका टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। यानी कि एक बार फिर से मुनव्वर पायरेसी की दुनिया में राज करने आ रहे हैं।
'फर्स्ट कॉपी सीजन 2' का टीजर रिलीज
मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से आरिफ के किरदार 'फर्स्ट कॉपी' सीरीज के दूसरे सीजन में वापस आ रहे हैं। मेकर्स ने आज 27 अक्तूबर को इस आगामी सीरीज का टीजर जारी कर दिया है। 36 सेकेंड के इस टीजर की शुरुआत में रजा मुराद आरिफ को कहते हैं कि जिस नर्क में तुम जा रहे हो, वहां का शैतान बहुत बड़ा है। इसके बाद सभी कलाकारों को दिखाया जाता है। इसमें गुलशन ग्रोवर दोबारा वापसी करते दिख रहे हैं।
इस दिन जारी होगा ट्रेलर
'फर्स्ट कॉपी 2' के टीजर के साथ मेकर्स ने एक और जानकारी दी कि सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। इसका ट्रेलर 29 अक्तूबर यानी कि बुधवार को रिलीज किया जाएगा। अब प्रशंसकों को सीरीज के रिलीज होने का इंतजार है।
यह खबर भी पढ़ें: 15 साल का करियर पर थिएटर में पहली बार रिलीज होगी इस एक्ट्रेस की फिल्म, कपिल शर्मा के साथ आएगी नजर
फर्स्ट कॉपी के पहले सीजन के बारे में
'फर्स्ट कॉपी' सीरीज की कहानी 90 के दशक की पायरेसी इंडस्ट्री पर आधारित थी। यह उस दौर की दास्तान है जब एक साधारण युवक पायरेसी के जरिए गरीबी से उठकर आलीशान जिंदगी जीने लगता है, महंगी कारों में घूमता है और देखते ही देखते एक बड़ा नाम बन जाता है। इस सीरीज में मुनव्वर फारूकी के साथ क्रिस्टल डिसूजा, आशी सिंह, रजा मुराद, गुलशन ग्रोवर, शाकिब अयूब, इनामुल हक, मियांग चेंग भी नजर आए थे।