Nakuul Mehta: 41 की उम्र में फिर से पिता बनने जा रहा ये एक्टर, पत्नी-बेटे के साथ फोटोशूट के जरिए किया अनाउंस
Nakuul Mehta: टीवी के मशहूर एक्टर नकुल मेहता ने अपने फैंस के साथ बिग न्यूज शेयर की है। नकुल एक बार फिर पिता बनने वाले हैं और इस बार उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया।

विस्तार
टीवी इंडस्ट्री से एक बार फिर खुशखबरी आई है। 'इश्कबाज' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सुपरहिट सीरियल्स में नजर आ चुके मशहूर अभिनेता नकुल मेहता एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं। नकुल और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यारे और क्रिएटिव अंदाज में अपने दूसरे बच्चे के आने की खबर शेयर की, जिसे देखकर फैंस और सेलेब्स खुशी से झूम उठे।

नकुल-जानकी ने कराया फोटोशूट
नकुल मेहता ने पत्नी जानकी और बेटे सूफी के साथ एक खास मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें जानकी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर में पूरा परिवार एक-साथ नजर आ रहा है, वहीं छोटे सूफी ने अपने आने वाले भाई या बहन के लिए एक खास ड्राइंग भी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
नकुल ने फैंस के साथ शेयर की न्यूज
पोस्ट के कैप्शन में नकुल और जानकी ने बड़े ही खूबसूरत शब्दों में लिखा, ‘सूफी अब ज्यादा जिम्मेदारी के लिए तैयार है, और हम भी। हम आशीर्वाद स्वीकार कर रहे हैं… फिर से।’ इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। दीया मिर्जा, अदिति शर्मा, निकिल तनेजा, दिशा परमार सहित कई सेलेब्रिटीज ने कपल को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

नकुल-जानकी की शादी
नकुल और जानकी की शादी 2012 में हुई थी और साल 2021 में उन्होंने अपने पहले बेटे सूफी का स्वागत किया था। उस वक्त जानकी ने बताया था कि उन्होंने सूफी को सी-सेक्शन से जन्म दिया था और कुछ ही महीनों बाद सूफी को हर्निया की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। ये दौर उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
ये खबर भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ‘हीरामंडी’ के बाद अध्ययन सुमन के लिए नहीं खुले दरवाजे, एक्टर का छलका दर्द, ‘पापा सीन देखकर रो पड़े’
नकुल मेहता का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो नकुल मेहता ने 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', 'इश्कबाज़', और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2 और 3' जैसे हिट टीवी शो में मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। वहीं उनकी पत्नी जानकी पारेख एक सिंगर हैं और यूट्यूब पर उनके कई म्यूजिक वीडियोज भी खूब पसंद किए जाते हैं।
पेरेंटिंग पर नकुल ने क्या कहा?
एक पुराने इंटरव्यू में नकुल ने पेरेंटिंग को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे अपने बेटे को जेंडर स्टीरियोटाइप्स से दूर रखते हैं और कहते हैं कि ‘लड़कों को लड़कियों की तरह नहीं रोना चाहिए’ जैसी बातें उनके घर में पूरी तरह से बैन हैं। उनके मुताबिक, बच्चे को संवेदनशील और समझदार बनाना एक माता-पिता की जिम्मेदारी है।