सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   National Film Awards these movies and artists win awards Rishab Shetty manoj bajpayee ar rahman arijit singh

National Film Awards: ऋषभ शेट्टी से लेकर एआर रहमान और अरिजीत ने राष्ट्रीय पुरस्कार में मारी बाजी, देखें लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Fri, 16 Aug 2024 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की। आइए जानते हैं किसे कौन सा पुरस्कार मिला?

National Film Awards these movies and artists win awards Rishab Shetty manoj bajpayee ar rahman arijit singh
इन सितारों को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार
Follow Us

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की। यह अवार्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। फिल्म के क्षेत्र में मिलने वाला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा सम्मान होता है। इस बार यह पुरस्कार उन फिल्मों को दिया गया है, जिन्हें सेंसर बोर्ड द्वारा 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के  बीच सर्टिफिकेट दिए गए थे। आइए जानते हैं किसको कौन सा पुरस्कार मिला?
विज्ञापन
loader
Trending Videos


इन फिल्मों को लेकर थी चर्चा
कन्नड़ फिल्म उद्योग की फिल्म ‘कांतारा’ ने साल 2022 में दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को देख के बाद से ही लोग इसे राष्ट्रीय पुरस्कार के योग्य होने की बात कहने लगे थे। इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया था और उन्होंने ही फिल्म में प्रमुख भूमिका भी निभाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन्होंने मारी बाजी
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कांतारा, गुलमोहर ने फिल्मों में और ऋषभ शेट्टी, सूरज बड़जात्या ने निर्देशन में बाजी मारी है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने भी बेस्ट फीचर फिल्म के लिए आगे आई है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट...

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- आईना
बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (मलयालम) 
बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर: प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म) 
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा 
बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस 
बेस्ट फिल्म (एवीजीसी- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र 
बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई) 
बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा) 
बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम) 
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म) 
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई) 
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म) 
बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र) 
बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री 
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन) 
बेस्ट स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल): आट्टम (मलयालम) 
बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग): गुलमोहर 
बेस्ट साउंड डिजाईन: अनंत (पोन्नियन सेल्वन) 
बेस्ट एडिटिंग: आट्टम (मलयालम) 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र) 
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन) 
स्पेशल मेंशन: मनोज बाजपेयी को 'गुलमोहर' के लिए, म्यूजिक डायरेक्टर संजय सलिल फिल्म 'कधिकन' 
बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी): गुलमोहर 
बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू): कार्तिकेय 2 
बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल): पोन्नियन सेल्वन 
बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा): सिकाइसल
बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम): साउदी वेलक्का सीसी
बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़): के. जी. एफ. चैप्टर 2 
बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी): वाल्वी 
बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी): बागी दी धी 
बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया): दमन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed