सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Neil nitin mukesh says on nepotism that how nepo kid struggling with this

Neil Nitin Mukesh: भाई-भतीजावाद पर अभिनेता ने की टिप्पणी, बोले- ‘स्टार का बेटा होने से आप पर ज्यादा दबाव…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 04 Apr 2025 09:18 AM IST
विज्ञापन
सार

Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भाई-भतीजावाद पर अपने विचार प्रकट किए हैं। साथ ही उन्होंने नपो किड पर ज्यादा दबाव होने की बात कही है। आइए जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा?

Neil nitin mukesh says on nepotism that how nepo kid struggling with this
नील नितिन मुकेश - फोटो : इंस्टाग्राम @neilnitinmukesh
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाल ही में अभिनेता नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड के सबसे चर्चित मुद्दे नेपोटिज्म पर बात की। इस पर उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए नेपो किड को इंडस्ट्री में ज्यादा ग्लोरिफाई करने की बात कही है। आइए जानते हैं पूरी खबर कि अभिनेता ने क्या कहा। 

loader
Trending Videos


भाई-भतीजावाद पर अभिनेता ने क्या कहा?
नील नितिन मुकेश ने एएनआई से बातचीत की, जहां उन्होंने नेपोटिज्म मुद्दे पर विचार प्रकट किए। बातचीत में अभिनेता ने कहा, ‘अगर नेपोटिज्म से कोई फायदा होता तो आज मैं कहीं और होता।’ साथ ही अभिनेता ने कहा, ‘नेपो किड माफ कीजिए, हमारी फील्ड में ग्लोरिफाई ज्यादा किया जाता है, क्योंकि एक्टर होने के नाते हम कुछ भी करते हैं तो नोटिस किया जाता है। अगर डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, तो उसे वहां भी नेपो किड कहा जा सकता है।’  आगे बातचीत में नील नितिन मुकेश ने कहा कि अगर उनकी बेटी बड़ी होकर अभिनेत्री, लेखिका या फिल्म निर्माता बनना चाहती है, तो वह उसे सिर्फ सिखा सकते हैं। एक व्यवसाय के रूप में इसे सौंप नहीं सकते, लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि कोई उनकी विरासत को आगे ले जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Manoj Kumar Death: शहीद से उपकार तक, इन फिल्मों ने मनोज कुमार को बनाया सुपरस्टार, पढ़िए

स्टार का बेटा होने से ज्यादा दबाव होता है
अभिनेता ने कहा कि वह मुकेश जी के पोते हैं और नितिन मुकेश के बेटे। उन्होंने कहा कि वह तीसरी पीढ़ी में हैं और उनका नाम आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था। साथ ही अभिनेता ने बताया कि बेशक उनके दादा और पिता इसी लाइन में थे, लेकिन वह जानते हैं कि एक फिल्म के बाद दूसरी फिल्म के लिए उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक स्टार का बेटा होने से ज्यादा दबाव होता है, क्योंकि हमेशा आपकी तुलना उनसे होती है। 

यह खबर भी पढ़ें: Atlee: क्या अल्लू अर्जुन के साथ पर्दे पर दिखेंगी ये बॉलीवुड अभिनेत्री? एटली की फिल्म पर आया नया अपडेट

एक नजर नील नितिन मुकेश की ओर
अभिनेता ने अपने करियर में 'जॉनी गद्दार', 'न्यूयॉर्क' और 'जेल' जैसी फिल्मों में काम किया है। साथ ही आपको बताते चलें कि वह मशहूर सिंगर नितिन मुकेश के बेटे और गायक मुकेश के पोते हैं। आखिरी बार अभिनेता की फिल्म 'हिसाब बराबर' रिलीज हुई थी, जो एक ड्रामा फिल्म थी। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की गई थी, जिसमें आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed