{"_id":"67c820c071520a41b50a1cca","slug":"neil-nitin-mukesh-want-work-says-he-still-messages-casting-directors-for-work-2025-03-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश को नहीं मिल रहा काम, अब अपना रहे हैं ये तरीके","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश को नहीं मिल रहा काम, अब अपना रहे हैं ये तरीके
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 05 Mar 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Neil Nitin Mukesh: नील नितिन मुकेश ने एक इंटरव्यू में अपनी दिक्कतों को बताया है। उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया है कि वह काम पाने के लिए क्या करते हैं।

नील नितिन मुकेश
- फोटो : इंस्टाग्राम @neilnitinmukesh
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश जिन्होंने 'न्यूयॉर्क', 'जॉनी गद्दार', '7 खून माफ' और 'प्रेम रतन धन पयो' जैसी फिल्मों में काम किया है, उन्हें इन दिनों काम नहीं मिल रहा है। नील नितिन मुकेश ने हिंदी रश के साथ बातचीत में कहा है कि उन्हें अभी भी काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया है कि वह काम पाने के क्या करते हैं।

Trending Videos
इस तरह काम ढूढते हैं नील
नील नितिन मुकेश ने बताया है कि कैसे हर अभिनेता इंडस्ट्री में अच्छा काम पाने की कोशिश कर रहा है। वह हर फिल्म के बाद काम ढूंढना शुरू कर देते हैं। 'मैं काम के लिए लोगों को मैसेज करता हूं। वो फौरन रिप्लाई करते हैं और कहते हैं कि हम आपको ध्यान में रखेंगे और जैसे ही कुछ आता है बताएंगे। ये मेरा काम है कि मैं उनको याद दिलाउं कि मैं हूं।'
यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ‘बेवजह परिवारवाद के शिकार हुए अभिषेक बच्चन’, नेपोटिज्म पर पहली बार बिग बी ने तोड़ी चुप्पी
नील नितिन मुकेश ने बताया है कि कैसे हर अभिनेता इंडस्ट्री में अच्छा काम पाने की कोशिश कर रहा है। वह हर फिल्म के बाद काम ढूंढना शुरू कर देते हैं। 'मैं काम के लिए लोगों को मैसेज करता हूं। वो फौरन रिप्लाई करते हैं और कहते हैं कि हम आपको ध्यान में रखेंगे और जैसे ही कुछ आता है बताएंगे। ये मेरा काम है कि मैं उनको याद दिलाउं कि मैं हूं।'
यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: ‘बेवजह परिवारवाद के शिकार हुए अभिषेक बच्चन’, नेपोटिज्म पर पहली बार बिग बी ने तोड़ी चुप्पी
विज्ञापन
विज्ञापन

हिसाब बराबर में नजर आएंगे नील नितिन मुकेश
- फोटो : इंस्टाग्राम@neilnitinmukesh
हर हफ्ते नए लोग होते हैं लांच
नील नितिन मुकेश ने कहा कि 'जब मैंने डेब्यू किया था तब शायद कुछ ही नए लोगों को लांच किया जाता था। लेकिन अब हर दूसरे हफ्ते नए लोगों को लॉच किया जा रहा है। इसका नतीजा चे हुआ है कि आप एक विकल्प की तरह रह गए हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: Namastey London Re-release: इस तारीख को री-रिलीज होगी अक्षय-कटरीना की 'नमस्ते लंदन', फैंस हुए उत्साहित
नील नितिन मुकेश ने कहा कि 'जब मैंने डेब्यू किया था तब शायद कुछ ही नए लोगों को लांच किया जाता था। लेकिन अब हर दूसरे हफ्ते नए लोगों को लॉच किया जा रहा है। इसका नतीजा चे हुआ है कि आप एक विकल्प की तरह रह गए हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: Namastey London Re-release: इस तारीख को री-रिलीज होगी अक्षय-कटरीना की 'नमस्ते लंदन', फैंस हुए उत्साहित
मशहूर होने के बावजूद जारी है संघर्ष
नील नितिन मुकेश ने अपने करियर के बारे में कहा कि मैंने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्में की हैं। देश के सबसे अच्छे निर्देशकों के साथ काम किया है। लेकिन हमारा संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। यह कारोबार है। आपको दिखना होता है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। मुझे लगता है कि मेरी त्वचा का रंग आज बनाई जा रही फिल्मों से नहीं मिलता। शायद निर्देशकों को लगता है कि मैं गांव वाली फिल्मों के रोल में फिट नहीं बैठता क्योंकि लोग कहते हैं कि मेरा स्किन टोन हॉलीवुड जैसा है।
नील नितिन मुकेश ने अपने करियर के बारे में कहा कि मैंने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्में की हैं। देश के सबसे अच्छे निर्देशकों के साथ काम किया है। लेकिन हमारा संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। यह कारोबार है। आपको दिखना होता है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं। मुझे लगता है कि मेरी त्वचा का रंग आज बनाई जा रही फिल्मों से नहीं मिलता। शायद निर्देशकों को लगता है कि मैं गांव वाली फिल्मों के रोल में फिट नहीं बैठता क्योंकि लोग कहते हैं कि मेरा स्किन टोन हॉलीवुड जैसा है।
नील नितिन मुकेश का काम
नील नितिन मुकेश हाल ही में 'हिसाब बराबर' फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में आर माधवन लीड रोल में थे। इसमें कीर्ती कुल्हाड़ी, रश्मी देसाई और फैसल राशिद भी थे। यह फिल्म एक टिकट चेकर पर आधारित है। टिटक चेकर छोटे-मोटे बैंक लेन-देन में विसंगतियों को उजागर करता है, इसके बाद बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करता है।
नील नितिन मुकेश हाल ही में 'हिसाब बराबर' फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में आर माधवन लीड रोल में थे। इसमें कीर्ती कुल्हाड़ी, रश्मी देसाई और फैसल राशिद भी थे। यह फिल्म एक टिकट चेकर पर आधारित है। टिटक चेकर छोटे-मोटे बैंक लेन-देन में विसंगतियों को उजागर करता है, इसके बाद बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करता है।