Hai Junoon: संगीत के लिए भिड़ेंगे नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज, ‘है जुनून’ का टीजर हुआ रिलीज
Hai Junoon Teaser Release: सुरों से छिड़ी एक नई जंग शुरू होने जा रही है। क्योंकि नई वेब सीरीज ‘है जुनून’ का टीजर जारी हो गया है। जानिए क्या है इस सीरीज की कहानी और इसमें क्या कुछ है खास।

विस्तार
अभिनेता नील नितिन मुकेश और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के बीच एक मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला दोनों के बीच सुरों को लेकर होगा। कुछ ये ही कहानी है जियो हॉटस्टार के नए शो ‘है जुनून- ड्रीम, डेयर डॉमिनेट’ की। जिसका टीजर आज जारी किया गया है। ‘है जुनून’ एक जोशीला, युवा-केन्द्रित म्यूजिकल ड्रामा है, जो मुंबई के प्रतिष्ठित एंडर्सन कॉलेज की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह कहानी न सिर्फ संगीत और सुरों की दुनिया की झलक दिखाती है, बल्कि उस संघर्ष, प्रतिस्पर्धा को भी सामने लाती है जिससे आज की युवा पीढ़ी गुजरती है।

दो म्यूजिकल ग्रुप्स के बीच होगी कम्पटीशन
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में नील नितिन मुकेश गगन और जैकलीन फर्नांडीज पर्ल के किरदार में नजर आएंगी। सीरीज की कहानी दो म्यूजिकल ग्रुप द मिसफिट्स और द सुपर सोनिक्स के बीच की कम्पटीशन पर आधारित है। जिनमें द मिसफिट्स को पर्ल यानी जैकलीन फर्नांडीज लीड कर रही हैं, जो संगीत की आत्मा और जज्बे को ज्यादा अहमियत देती हैं। वहीं द सुपर सोनिक्स के मेंटर गगन यानी नील नितिन मुकेश हैं, जो अनुशासन और परंपरा के पक्षधर हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Jaat Collection Day 8 : ‘जाट’ का जलवा पड़ गया फीका, जानिए सनी देओल की फिल्म ने आठवें दिन किया कितना कलेक्शन
ये सितारे भी आएंगे नजर
इस सीरीज में नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा सुमेध मुद्गलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, कुनाल अमर, मोहन पांडे और एलिशा मेयर समेत कई युवा कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Samwad 2025: ‘सपना था किसी रोल में यूनिफॉर्म पहनूं’, इमरान ने बताया ‘ग्राउंड जीरो’ के सेट पर हुई कैसी तकलीफ