सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   OTT This Week Delhi Crime 3 Maharani And Mirai And Other Series And Film Release

‘दिल्ली क्राइम्स’ के अलावा कई फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज, नवंबर के दूसरे हफ्ते में मनोरंजन की नहीं होगी कमी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 07 Nov 2025 01:51 PM IST
सार

OTT Release This Week: फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन लोगों के लिए नवंबर का दूसरा हफ्ता खास होगा। इस हफ्ते एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरी कई सीरीज, फिल्में देखने को मिलेंगी।

विज्ञापन
OTT This Week Delhi Crime 3 Maharani And Mirai And Other Series And Film Release
ओटीटी पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शुक्रवार को सिनेमाघराें में बॉलीवुड फिल्म ‘हक’, साउथ मूवी ‘जटाधरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ के अलावा ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ जैसी नई फिल्में रिलीज हुईं। अगर आपके पास थिएटर जाने का समय नहीं है और मनोरंजन की भरपूर डोज भी चाहते हैं तो इस हफ्ते रिलीज होने वाली नई सीरीज देख सकते हैं। साथ ही कुछ फिल्में भी ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं। पढ़िए इस हफ्ते की ओटीटी रिपोर्ट। 

Trending Videos

 

OTT This Week Delhi Crime 3 Maharani And Mirai And Other Series And Film Release
सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

दिल्ली क्राइम्स 3 
दिल्ली क्राइम्स का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दर्शक देख सकते हैं। इस बार सीरीज में हुमा कुरैशी की एंट्री भी हुई है। साथ ही शेफाली शाह अपने पुराने अंदाज में देखेंगी, दिल्ली में होने वाले क्राइम्स को सॉल्व करती दिखेंगी। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

OTT This Week Delhi Crime 3 Maharani And Mirai And Other Series And Film Release
फिल्म 'बारामूला' - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
'बारामूला'
मानव कौल स्टारर फिल्म 'बारामूला' आज यानी 7 नंवबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। आदित्य सुहास निर्देशित फिल्म में मानव कौल ने लीड रोल निभाया है। यह एक सुपरनैचुरल सस्पेंस ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी कश्मीर के एक शहर बारामूला में ईद-गिर्द बुनी गई है। 

महारानी 4
एक लंबे वक्त के बाद हुमा कुरैशी ‘महारानी’ सीरीज में लौटी हैं। इस सीरीज का चौथा सीजन 7 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। सीरीज में हुमा रानी भारती के दमदार किरदार में दिखेंगी। इस बार भी सीरीज में जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा।  

OTT This Week Delhi Crime 3 Maharani And Mirai And Other Series And Film Release
सीरीज 'थोड़े दूर थोड़े पास' - फोटो : सोशल मीडिया
थोड़े दूर थोड़े पास
पंकज कपूर ने फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। अब वह ओटीटी पर भी अपना जादू बिखरने को तैयार हैं। 7 नवंबर को उनकी सीरीज ‘थोड़ दूर थोड़ पास’ दर्शक देख सकते हैं। इसमें मोना सिंह और कुणाल रॉय कपूर जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। सीरीज की कहानी डिजिटल डिटॉक्स के ईद-गिर्द बुनी गई है। 

फ्रैंकनस्टाइन 
‘फ्रैंकनस्टाइन’ फिल्म थिएटर के बाद अब ओटीटी पर भी आ चुकी है। इसकी कहानी मैरी शेली के नॉवेल ‘फ्रैंकनस्टाइन’ पर बेस्ड है। ‘फ्रैंकनस्टाइन’ एक साइंटिस्ट की कहानी है जो अपने एक्सपेरिमेंट से एक राक्षस से दिखने वाले प्राणी को जीवन देता है। इसके बाद कहानी में ऐसे ट्विस्ट आते हैं कि दर्शक हैरान हो जाएंगे। ‘फ्रैंकनस्टाइन’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर 7 नवंबर 2025 को स्ट्रीम हो रही है। 

OTT This Week Delhi Crime 3 Maharani And Mirai And Other Series And Film Release
फिल्म 'मिराय' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
मिराय 
साउथ फिल्म ‘मिराय’ ने अपने एक्शन, एडवेंचर से थिएटर में दर्शकों को इंप्रेस किया था। अब यह 7 नवंबर को जीयोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की कहानी एक योद्धा की है, जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। साथ ही एक चमत्कारी दंड (एक प्रकार की छड़ी) भी उसके पास है। मगर अपनी शक्तियों को पहचानने के लिए हीरो को एक कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। फिल्म ‘मिराय’ में लीड रोल तेज सज्जा ने निभाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed