सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Palash Muchhal Reached Andheri Court With His Lawyer On 10 Crore Defamation Case Against Vidnyan Mane

पलाश मुछाल ने विज्ञान माने के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, वकील के साथ अंधेरी कोर्ट पहुंचे संगीतकार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 27 Jan 2026 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Palash Muchhal Fraud Case: धोखाधड़ी और ठगी के आरोपों के विरोध में पलाश मुछाल ने विज्ञान माने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इस मामले में आज पलाश कोर्ट पहुंचे हैं।

Palash Muchhal Reached Andheri Court With His Lawyer On 10 Crore Defamation Case Against Vidnyan Mane
पलाश मुछाल और उनके वकील - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुछाल आजकल फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर लाखों की ठगी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। उन पर स्मृति मंधाना के दोस्त विज्ञान माने ने आरोप लगाए हैं। अब ये मामला कोर्ट पहुंच चुका है। आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताने के बाद पलाश की ओर से दायर किए गए 10 करोड़ रुपए के मानहानि मामले में आज पलाश मुछाल अंधेरी कोर्ट पहुंचे हैं। पलाश अपने वकील श्रेयांश मितारे के साथ अंधेरी कोर्ट पहुंचे हैं।

Trending Videos

पलाश ने किया 10 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा
पलाश का कहना है कि ये पूरा मामला उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को बदनाम करने की कोशिश है। ये कानूनी कार्रवाई मराठी अभिनेता और निर्माता विज्ञान माने के खिलाफ की गई है। विज्ञान ने आरोप लगाया था कि पलाश ने उनसे 40 लाख रुपये की ठगी की है। इसके साथ ही उन्होंने पलाश की पर्सनल लाइफ को लेकर भी बयान दिए थे। विज्ञान ने ये भी दावा किया कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ रिश्ते के दौरान पलाश ने बेवफाई की। इन आरोपों पर ही पलाश ने मानहानि का मामला दायर किया है। इसमें आज वो अंधेरी कोर्ट पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन


पलाश ने दी थी जानकारी
पलाश मुछाल ने दो दिन पहले ये जानकारी दी थी कि उन्होंने विज्ञान माने पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए पलाश ने कहा था मेरे वकील श्रेयांश मिथारे ने सांगली निवासी विज्ञान माने को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। उसने मेरे चरित्र को जानबूझकर खराब करने के इरादे से झूठे, असभ्य और मानहानिकारक आरोप लगाए हैं।’   

विज्ञान माने ने दिया था जवाब
पलाश के मानहानि के नोटिस पर विज्ञान माने ने भी जवाब दिया था। अमर उजाला से बातचीत में विज्ञान ने बताया था कि उन्हें पलाश ने 10 करोड़ का डिफेमेशन भेजा है। हालांकि उन्हें यकीन है कि इससे उनका कुछ नुकसान नहीं होगा। उस डिफेमेशन कॉपी में पलाश के वकील ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की कॉपी भी साझा की थी। इन रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि विज्ञान ने बताया कि पलाश, स्मृति से शादी वाले दिन किसी और महिला के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे।

विज्ञान ने लगाए थे 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप
इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली में कुछ दिन पहले विज्ञान माने ने पलाश मुछाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विज्ञान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख की धोखाधड़ी की है। विज्ञान माने पेशे से फिल्म फाइनेंसर हैं। उनकी मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। यह उस वक्त की बात है, जब पलाश सांगली आए थे। लेकिन बाद में स्मृति और पलाश की शादी टूट गई। विज्ञान का कहना था कि इसके बाद पलाश ने उनसे दूरी बनाई और पैसे वापस नहीं किए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed