सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Actor Kamaal Rashid Khan sent to judicial custody as Mumbai court denies bail in Oshiwara firing case Report

न्यायिक हिरासत में कमाल राशिद खान, ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 27 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार

Kamaal R Khan Arrested: एक्टर कमाल आर खान की आज मुंबई कोर्ट में पेशी हुई थी, जिसके बाद उन्हें दो हफ्ते के लिए जेल भेज दिया गया है। कमाल को ओशिवारा फायरिंग केस मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है।

Actor Kamaal Rashid Khan sent to judicial custody as Mumbai court denies bail in Oshiwara firing case Report
कमाल आर खान - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता और खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान (जिन्हें KRK के नाम से जाना जाता है) को ओशिवारा फायरिंग केस में न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया गया है। जाने क्या है पूरा मामला?

Trending Videos

क्या है पूरा मामला?
यह घटना मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई थी, जहां 18 जनवरी को एक रिहायशी इमारत पर दो गोलियां चली थीं। इन गोलियों से किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि गोलियां कमाल आर खान के लाइसेंसी हथियार से चली थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमाल ने किया कबूल
मुंबई पुलिस के मुताबिक, ओशिवारा की एक रिहायशी बिल्डिंग में फायरिंग की घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद, पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज देखे और कई लोगों से बात की। पुलिस के मुताबिक, KRK को शुरू में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया, जब उसने पूछताछ के दौरान यह माना कि फायरिंग उसकी लाइसेंसी बंदूक से की गई थी।

दो हफ्तों की हुई जेल
पहले कमाल को 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखा गया था। पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद मंगलवार को उन्हें अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यानी अब वे जेल में रहेंगे, और अगली सुनवाई की तारीख बाद में तय होगी।

कमाल के वकील का बयान
एएनआई के अनुसार, KRK के वकील का कहना है कि यह पूरा मामला झूठा है और कमाल को फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि गोली चलाने वाली जगह और निशाना बहुत दूर था, जो संभव नहीं है। गोली की अधिकतम क्षमता 20 मीटर है और जिस जगह से यह बंदूक चलाई गई थी, वह 400 मीटर की दूरी पर थी। यह संभव नहीं है। वकील ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े लोग पुलिस को उकसा रहे हैं। पुलिस अभी भी जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। केस चल रहा है।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की समीक्षा, पूरी टीम को दी बधाई; दोस्त वरुण धवन के लिए लिखा- 'सबसे अच्छा करते...'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed