{"_id":"69789cc0d32c073f2502462c","slug":"alia-bhatt-reviews-border-2-wrote-lovely-note-for-dear-friend-varun-dhawan-and-cast-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की समीक्षा, पूरी टीम को दी बधाई; दोस्त वरुण धवन के लिए लिखा- 'सबसे अच्छा करते...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की समीक्षा, पूरी टीम को दी बधाई; दोस्त वरुण धवन के लिए लिखा- 'सबसे अच्छा करते...'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 27 Jan 2026 04:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Alia Bhatt Reviews Border 2 Movie: 'बॉर्डर 2' लगातार सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फिल्म दर्शकों के साथ ही सेलेब्स के दिलों में भी खास जगह बना चुकी है। फिल्म की सफलता के बीच आलिया ने 'बॉर्डर 2' की तारीफ की है।
आलिया भट्ट और वरुण धवन
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
आलिया भट्ट ने हाल ही में कन्नड़ एक्टर यश की आगामी एक्शन फिल्म 'टॉक्सिक' की तारीफ की थी। वहीं आज आलिया ने सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की समीक्षा करते हुए अपने सबसे अच्छे दोस्त वरुण धवन और फिल्म की पूरी टीम के लिए एक खास नोट लिखा है। दरअसल, आलिया की यह पोस्ट उनके दोस्त वरुण के सपोर्ट में है।
Trending Videos
आलिया ने की 'बॉर्डर 2' की तारीफ
आलिया भट्ट ने आज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'बॉर्डर 2' की तारीफ की है।उन्होंने फिल्म का एक सीन शेयर किया और लिखा कि यह कितनी खूबसूरत फिल्म है। उन्होंने डायरेक्टर अनुराग सिंह और पूरी टीम के शानदार काम की भी प्रशंसा की। आलिया ने खास तौर पर अपने दोस्त वरुण धवन की बहुत तारीफ की। आलिया ने लिखा कि वरुण ने हर फ्रेम में अपना दिल और जान लगा दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त ने कमाल कर दिया, साल की बहुत शानदार शुरुआत। पूरी टीम को बधाई।'
आलिया भट्ट ने आज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'बॉर्डर 2' की तारीफ की है।उन्होंने फिल्म का एक सीन शेयर किया और लिखा कि यह कितनी खूबसूरत फिल्म है। उन्होंने डायरेक्टर अनुराग सिंह और पूरी टीम के शानदार काम की भी प्रशंसा की। आलिया ने खास तौर पर अपने दोस्त वरुण धवन की बहुत तारीफ की। आलिया ने लिखा कि वरुण ने हर फ्रेम में अपना दिल और जान लगा दी है। उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त ने कमाल कर दिया, साल की बहुत शानदार शुरुआत। पूरी टीम को बधाई।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'बॉर्डर 2' रिलीज डेट
फिल्म 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आज मंगलवार को पांच दिनों में कुल 183.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन ने भारतीय सेना के बहादुर अधिकारी मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल निभाया है। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा और बाकी कलाकार भी हैं। यह फिल्म 1997 की मशहूर फिल्म 'बॉर्डर' की अगली कड़ी है, जो युद्ध और देशभक्ति पर आधारित है।
फिल्म 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने आज मंगलवार को पांच दिनों में कुल 183.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म में वरुण धवन ने भारतीय सेना के बहादुर अधिकारी मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल निभाया है। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा और बाकी कलाकार भी हैं। यह फिल्म 1997 की मशहूर फिल्म 'बॉर्डर' की अगली कड़ी है, जो युद्ध और देशभक्ति पर आधारित है।
एक साथ कई फिल्में कर चुके हैं वरुण और आलिया
आलिया और वरुण ने पहले कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने 14 साल पहले करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद दोनों ने साथ में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें: न्यायिक हिरासत में कमाल राशिद खान, ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
आलिया और वरुण ने पहले कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने 14 साल पहले करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद दोनों ने साथ में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'कलंक' जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।
यह भी पढ़ें: न्यायिक हिरासत में कमाल राशिद खान, ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन