सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Netizens Likes Shahid Kapoor Dance Steps In O Romeo New Song Aashiqon Ki Colony Loves Hotness Of Disha Patni

‘ओ रोमियो’ का गीत ‘आशिकों की कॉलोनी’ देखने के बाद नेटिजेंस ने दी प्रतिक्रिया; शाहिद के डांस पर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 27 Jan 2026 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Aashiqon Ki Colony Song Reaction: साल 2026 की मच अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का दूसरा गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ आज रिलीज हुआ है। यहां जानिए गाना सुनने और देखने के बाद नेटिजेंस ने दीं क्या प्रतिक्रियाएं…

Netizens Likes Shahid Kapoor Dance Steps In O Romeo New Song Aashiqon Ki Colony Loves Hotness Of Disha Patni
आशिकों की कॉलोनी - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर और एक गाने के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘आशिकों की कॉलोनी’ आज रिलीज हुआ है। इस गाने में शाहिद कपूर और दिशा पाटनी नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह दिशा पाटनी ने जहां अपनी हॉटनेस दिखाई है। वहीं शाहिद कपूर के गाने में जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। अब जानते हैं शाहिद और दिशा के गाने पर नेटिजेंस ने दीं कैसी प्रतिक्रियाएं और कैसा लगा ‘आशिकों की कॉलोनी’ गाना?

Trending Videos

शाहिद के डांस मूव्स के फैन हुए नेटिजेंस
जावेद अली और मधुबंती बागची की आवाज में सजे इस गाने को देखने-सुनने के बाद नेटिजेंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ को जहां ये गीत काफी पसंद आ रहा है, तो वहीं कई यूजर्स को गाने ने निराश किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘इस गाने को दिशा पाटनी से भी ज्यादा शाहिद कपूर के लिए देखना बनता है।’ वहीं कुछ और नेटिजेंस को भी गाने में शाहिद कपूर का मून वॉक और उनके डांस स्टेप्स काफी पसंद आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन




गुलजार के शब्द और जावेद अली की आवाज आई पसंग
कई यूजर्स ने गुलजार के बोलों और विशाल भारद्वाज के संगीत की भी तारीफ की है। वहीं जावेद अली की आवाज में इस तरह का गाना सुनना भी लोगों को काफी भा रहा है। गाने को देखने के बाद दिशा पाटनी की हॉटनेस से भी ज्यादा चर्चा शाहिद कपूर के डांस मूव्स की हो रही है। एक यूजर का कहना है कि शाहिद कपूर को इस तरह की और फिल्में करनी चाहिए।



 

 

कुछ ने गाने को बताया बोरिंग
हालांकि, कुछ यूजर्स को गाना पसंद नहीं आया है। उन्होंने गाने को निराशाजनक और बोरिंग करार दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘पूरा गाना देख ही नहीं पाया। बस आगे बढ़ाता रहा। उबाऊ।’ एक अन्य ने कमेंट में लिखा, ‘बहुत बुरा... मुझे यकीन है कि फिल्म में दिशा की भूमिका इतनी छोटी है कि अगर उसे और इस उबाऊ आइटम सॉन्ग को पूरी तरह से हटा दिया जाए तो फिल्म बेहतर हो जाएगी।’ एक नेटिजन ने कहा, ‘आखिरकार मैंने गुलजार साहब का एक बेहद खराब लिखा हुआ गाना सुन लिया। मुझे नहीं लगता कि अब बॉलीवुड में देखने लायक कुछ बचा है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मैं 'ओ'रोमियो' के लिए उत्साहित था, लेकिन अब तक जो कुछ भी देखा है, वह निराशाजनक है।’
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)


 

13 फरवरी को रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओ रोमियो’ सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा तृप्ति डिमरी प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं। इसके अलावा फिल्म में नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed