‘हैप्पी बर्थ डे लार्ड बॉबी’ सनी देओल ने छोटे भाई को दी शुभकामनाएं, काजोल के अलावा कई सेलेब्स ने किया विश
Bobby Deol Birthday: आज बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। बड़े भाई सनी देओल से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बॉबी को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। हर किसी ने अलग-अलग ढंग बॉबी देओल को बधाई दी है।
विस्तार
बॉबी देओल 90 के दशक में बाॅलीवुड में आए और दर्शकों के दिलाें में छा गए। वह लार्ड बॉबी के नाम से फैंस के बीच जाने गए। इन दिनों उनके करियर की दूसरी और शानदार पारी चल रही है। बॉबी आज 57 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सनी देओल और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बर्थ डे विश किया है।
सनी देओल ने कहा- ‘लार्ड बॉबी’
बड़े भाई सनी देओल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए बॉबी देओल को जन्मदिन की बधाई दी है। वह अपनी पोस्ट में लिखते हैं, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे छोटे भाई, लार्ड बॉबी।’ साथ ही बॉबी और अपनी कुछ तस्वीरें भी सनी देओल ने पोस्ट की हैं।
बॉबी देओल को जन्मदिन पर काजोल ने भी विश किया है। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए काजोल लिखती हैं, ‘तुम हर दिन जवान होते जा रहे हो, तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो।’ वहीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने भी बॉबी देओल के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। रकुल अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘हैप्पी बर्थडे बॉबी देओल सर। इस साल आपको अच्छी सेहत और खुशियां मिलें। इन एक्ट्रेस के अलावा ‘आश्रम’ वेब सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने भी बॉबी देओल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बॉबी के साथ ‘आश्रम’ सीरीज की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
ये खबर भी पढ़ें: 57 के हुए बॉबी देओल: कैसे एक क्रिकेट मैच से बदली किस्मत? 'एनिमल' से खुले सफलता के दरवाजे
बॉबी देओल का वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं?
बॉबी देओल के करियर फ्रंट की बात करें तो इस साल वह आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है लेकिन जिस लीक पर बॉबी देओल चल रहे हैं, उससे लगता है कि ‘अल्फा’ में भी वह किसी धमाकेदार किरदार में ही नजर आएंगे। वहीं विजय थलापति की 'जन नायकन' में भी बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज का मामला इन दिनों कोर्ट में हैं।