The Bengal Files: बिना प्रोस्थेटिक्स निभाई 100 साल की महिला की भूमिका, पल्लवी जोशी ने ऐसे की फिल्म की तैयारी
Pallavi Joshi On The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ इन दिनों चर्चाओं में है। अब पल्लवी जोशी ने फिल्म से जुड़े अपने किरदार को लेकर बात की।

विस्तार
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। कोलकाता में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में काफी हंगामा हुआ था। अब फिल्म की प्रोड्यूसर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने अमर उजाला से खास बातचीत में फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे की अपने किरदार के लिए तैयारी।

100 साल की महिला के किरदार में नजर आएंगी पल्लवी
‘द बंगाल फाइल्स’ में पल्लवी जोशी ने एक 100 साल की महिला का किरदार निभाया है। जब उनसे किरदार की तैयारी और चुनौतियों को लेकर सवाल किया गया, तो अभिनेत्री कहा कि यह रोल मेरे लिए बहुत अनोखा और चुनौतीपूर्ण था। एक सदी का सफर झेल चुकी महिला की आत्मा को पकड़ना आसान नहीं था। डर भी लगता था कि मैं इसे सही तरह से निभा पाऊंगी या नहीं। उन्होंने कहा कि मैंने विवेक से भी कई बार कहा था कि इस रोल के लिए सही कास्ट होनी चाहिए, वरना यह फिल्म के लिए सही नहीं होगा। लेकिन आखिरकार मुझे ही करना पड़ा और जब ऑडियंस की प्रतिक्रिया देखी, तो लगा कि मेहनत सफल रही।

किरदार को जीवंत बनाने के लिए नहीं किया प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल
सबसे खास बात ये है कि पल्लवी ने अपने किरदार के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया है। इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि हम चाहते थे कि यह किरदार बहुत नेचुरल लगे, जैसे हमारी दादी या बुआ होती थीं। प्रोस्थेटिक्स से अक्सर चेहरे के भाव सीमित हो जाते हैं। हॉरर शोज में वह ठीक है, लेकिन हमें एक सहज, घरेलू और प्यारी महिला चाहिए थी। साथ ही सच कहूं तो बड़े-बजट वाले प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट हायर करना हमारे लिए संभव नहीं था। बंगाल जाकर शूटिंग भी नहीं कर पाए, इसलिए बड़ा सेट बनाना पड़ा जिससे लागत और बढ़ गई। ऐसे में मेकअप और वीएफएक्स के साथ ही किरदार को गढ़ा गया। हमारी कोशिश थी कि किरदार की आत्मा झलके।

टेलीविजन की हालत पर अभिनेत्री ने जताया दुख
पल्लवी जोशी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। ऐसे में जब उनसे आज के वक्त में टीवी इंडस्ट्री और यहां के कंटेंट में आए बदलाव के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि अब मुझे टीवी देखने का वक्त नहीं मिलता। लेकिन जब भी देखती हूं, तो लगता है कि कई चीजें बदली हैं। अभिनेत्री ने कहा कि जब मैंने शुरुआत की थी, तब दूरदर्शन का समय था। वो सुनहरा दौर था।
'भारत एक खोज', 'रजनी', 'उड़ान', 'दर्पण', 'शांति', 'आरोहण' जैसे शोज आए। महिलाओं के सशक्त और प्रोग्रेसिव रोल दिखाए गए। फिर प्राइवेट चैनल्स और डेली सोप्स आए। शुरुआत में यह भी अच्छा और टेस्टफुल था, अच्छे डायरेक्टर्स जुड़े। लेकिन धीरे-धीरे टेलीविजन एक तरह का मॉन्स्टर बन गया। रोज का कंटेंट चाहिए, चाहे क्वालिटी कैसी भी हो। मेरा करियर टीवी से शुरू हुआ था, इसलिए यह बदलाव देखकर दिल दुखता है। अब स्टोरी का कोई स्ट्रक्चर नहीं होता, बस चलता ही जाता है।
‘द बंगाल फाइल्स’ की प्रोड्यूसर भी हैं पल्लवी जोशी
पल्लवी जोशी ‘द बंगाल फाइल्स’ में अभिनय के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हैं। अभिनेत्री इससे पहले आखिरी बार अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने विद्या रैना का किरदार निभाया था।