The Bengal Files: पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, ‘द बंगाल फाइल्स’ को बंगाल में रिलीज करने की अपील की
Pallavi Joshi Appeals to President: 'द बंगाल फाइल्स' फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म को बंगाल में रिलीज करने की अपील की है।

विस्तार

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, इस फिल्म का बंगाल में विरोध हो रहा है और इसे वहां रिलीज ना करने की बात कही जा रही है। इसे लेकर फिल्म निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर बंगाल में रिलीज करने की अपील की है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा।
पल्लवी जोशी ने बंगाल में रिलीज की मांग की
‘द बंगाल फाइल्स’ की निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है और फिल्म को बंगाल में रिलीज करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति महोदया, भारी मन से, मैं आपसे अनुरोध करती हूं, किसी एहसान के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए। ‘द बंगाल फाइल्स’ फाइल्स ट्रिलॉजी का अंतिम भाग, जो 5 सितंबर को रिलीज हो रहा है। यह ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के हिंदू नरसंहार और नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात की लंबे समय से दबी हुई सच्चाई को बयां करता है।’
आगे पत्र में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में, सच्चाई घेरे में है। फिल्म पूरी होने से कई साल पहले, मुख्यमंत्री ने फिल्म का मजाक उड़ाया। तब से, बेबुनियाद एफआईआर दर्ज की गई हैं, पुलिस ने हमारे ट्रेलर को रोक दिया है, और अखबार भी विज्ञापन देने से बचते हैं। मेरे परिवार को हर दिन राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता धमकाते हैं। अब थिएटर मालिकों ने हमें बताया है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और वे सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के डर से इसे दिखाने से इनकार कर रहे हैं। कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है, फिर भी एक अनौपचारिक प्रतिबंध लोगों को फिल्म देखने से पहले ही चुप करा देता है।’
Producer of #TheBengalFiles, Pallavi Joshi, writes an open letter to the President of India:
URGENT APPEAL:
Your Excellency, @rashtrapatibhvn,
"As Producer of #TheBengalFiles, I am pained that multiplex chains in Bengal have refused the film’s release under political pressure… pic.twitter.com/ERTLvqxp3y
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 4, 2025
संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का दिया हवाला
पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में आगे कहा, ‘सत्य को भी संरक्षण की आवश्यकता है। राष्ट्रपति महोदया, मैं किसी फिल्म के लिए कोई उपकार नहीं, बल्कि कला के लिए, सत्य के लिए, मां भारती की आत्मा के लिए बिना किसी भय के बोलने की जगह चाहती हूं। आप मेरी अंतिम आशा हैं। कृपया हमारे संवैधानिक अधिकार की रक्षा करें और द बंगाल फाइल्स को पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्वक रिलीज होने दें।’
यह खबर भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़े, मृदुल तिवारी का हाल देखकर दुखी फैंस
'द बंगाल फाइल्स' के बारे में
‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि ये सभी सितारे ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी दिखाई दिए थे।