सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Pankaj Tripathi Birthday Unknown Facts About Him How He Mate With His Wife Struggle And Professional Journey

Pankaj Tripathi: इस वजह से बदला पिता का सरनेम, गांव की लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए करते थे ऐसी हरकत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 05 Sep 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Pankaj Tripathi Birthday: लोकप्रिय अभिनेता और बहुत सहज इंसान पंकज त्रिपाठी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े किस्से।

Pankaj Tripathi Birthday Unknown Facts About Him How He Mate With His Wife Struggle And Professional Journey
पंकज त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘कालीन भैया’ यानी पंकज त्रिपाठी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज त्रिपाठी वो कलाकार हैं, जो जिस भी रोल में नजर आते हैं, ऐसा लगता है ये उन्हीं के लिए लिखा गया हो। कभी वो ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया का भौकाल दिखाते हैं, तो कभी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सुल्तान का खौफ। कभी ‘बरेली की बर्फी’ में अपनी बेटी का हर शैतानी से लेकर नादानी तक में साथ देने वाले पिता नरोत्तम मिश्रा के रूप में नजर आते हैं, तो कभी ‘गुंजन सक्सेना’ में अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देने वाले पिता बन जाते हैं। कभी ‘स्त्री’ में रुद्रा भैया ने चंदेरी का पुराण बताकर पूरे गांव को बचाने का प्रयास किया, तो कभी ‘क्रिमिनल जस्टिस’ में माधव के मिश्रा के रूप में एक चालाक मगर दिल का अच्छा वकील नजर आया।

loader
Trending Videos

कभी 'सेक्रेड गेम्स' के रहस्यमयी गुरुजी ने हमें उलझाया, तो कभी ‘कड़क सिंह’ बनकर एक सख्त अधिकारी ने उलझे हुए केस को सुलझाया। कभी ‘मसान’ के एक मामूली से रेलवे कर्मचारी ने अपनी बातों से जिंदगी की बड़ी सीख दे डाली और हमारे दिल को छुआ। तो कभी ‘फुकरे’ के एक कॉलेज गार्ड पंडित ने अपनी सलाह-मशविरा से लड़कों को नई राह दिखाई। पंकज त्रिपाठी इन सभी किरदारों में इस कदर उतरे कि उन्हें देखकर ऐसा लगा कि जैसे ये उन्हीं के लिए हों।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिहार के गोपालगंज से आए पंकज त्रिपाठी ने 20 साल से ज्यादा के करियर में काफी संघर्ष करने के बाद कालीन भैया बनने तक का सफर पूरा किया है। आज पंकज त्रिपाठी की गिनती इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कलाकारों में होती है। एक अभिनेता से इतर बतौर इंसान भी पंकज त्रिपाठी ऐसे शख्स हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करता है। बिहार से आकर बॉलीवुड में शिखर तक पहुंचने के पीछे वो अभिनेता मनोज बाजपेयी को अपनी प्रेरणा मानते हैं। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं पंकज त्रिपाठी के बारे में कुछ अनसुने और मजेदार किस्से।

Pankaj Tripathi Birthday Unknown Facts About Him How He Mate With His Wife Struggle And Professional Journey
पंकज त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया

इस वजह से महीने में दो बार मनाते हैं जन्मदिन
पंकज त्रिपाठी वैसे तो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन शायद आप नहीं जानते कि वो सितंबर में एक नहीं बल्कि दो बार जन्मदिन मनाते हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू में पंकज ने खुद बताया था कि 5 सितंबर को उनका असली जन्मदिन नहीं होता है। बल्कि उनका असल जन्मदिन 28 सितंबर को होता है। ये वाला जन्मदिन स्कूल में दाखिले के वक्त लिखवा दिया गया था, इसलिए अब डॉक्यूमेंट में यही नाम है। लेकिन असल में उनका जन्मदिन 28 सितंबर को होता है।

अपने साथ-साथ पिता का भी बदल दिया सरनेम
पंकज त्रिपाठी ने अपना और अपने पिता दोनों का सरनेम बदल दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल, पहले उनका नाम पंकज तिवारी था। लेकिन अपने चाचा का सरनेम त्रिपाठी होने पर उन्होंने ऐसा किया। इसके पीछे के एक किस्से को सुनाते हुए अभिनेता ने बताया था कि मैंने अपना सरनेम तब बदला जब मैं 10वीं का एडमिट कार्ड भर रहा था। मेरे चाचाजी अपना सरनेम त्रिपाठी रखते थे और वे भारत सरकार में एक अधिकारी बन गए थे। एक बाबा भी थे, जिनका सरनेम त्रिपाठी था, वो हिन्दी के प्रोफेसर बन गए।
मुझे लगा कि जिन लोगों ने अपना सरनेम बदला, वह सफलता पा रहे हैं और जिनका नाम तिवारी था, वे सभी या तो पुजारी थे या खेती करते थे। मैं किसान या पुजारी नहीं बनना चाहता था। इसलिए मैंने फॉर्म में अपना नाम त्रिपाठी लिखा, लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं फॉर्म में अपने पिता का नाम तिवारी नहीं लिख सकता, क्योंकि यह खारिज हो सकता है, इसलिए मैंने उनका नाम भी बदल दिया।

लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए करते थे स्टंट
पंकज त्रिपाठी अपने गांव में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए साइकल पर स्टंट किया करते थे। जब वो 7वीं-8वीं कक्षा में थे तब इस तरह की हरकतें किया करते थे। वो भी एक और लड़का ऐसा करता था, जो लड़कियों के बीच काफी मशहूर था। इसलिए पंकज भी ऐसा करते थे। 

Pankaj Tripathi Birthday Unknown Facts About Him How He Mate With His Wife Struggle And Professional Journey
पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी - फोटो : इंस्टाग्राम @mrids_

बिना मिले ही पत्नी मृदुला पर हो गए थे फिदा
पंकज त्रिपाठी ने मृदुला से लव मैरिज की है। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। पंकज त्रिपाठी ने मृदुला को देखा तक नहीं था, लेकिन उनके दोस्त ने अभिनेता के सामने एक लड़की की ऐसी तारीफ की कि वो सिर्फ वो बखान सुन उनपर लट्टू हो गए थे। दरअसल, जब पंकज त्रिपाठी की बहन की शादी होने वाली थी तो उनका एक दोस्त उसके ससुराल गया था। दोस्त ने वहां मृदुला को देखा था और आकर पंकज के सामने उनकी तारीफ कर कहा, 'मैंने वहां एक लड़की देखी, जो बहुत सुंदर थी।' दोस्त के द्वारा मृदुला की तारीफ सुनकर पंकज ने मन ही मन में ये ठान लिया कि उन्हें मृदुला से ही शादी करनी है।

‘हम आपके हैं कौन’ स्टाइल में हुई थी पत्नी से मुलाकात
पंकज त्रिपाठी की अपनी पत्नी मृदुला से पहली मुलाकात भी बिल्कुल ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के स्टाइल में हुई थी। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद बताया था कि जब वो 10वीं क्लास में थे तब उन्होंने पहली बार मृदुला को देखा था। वो छज्जे पर खड़ी थीं और पंकज उन्हें नीचे से देख रहे थे जब अचानक दोनों की नजरें टकरा गईं। फिर उसके बाद ही दोनों के बीच प्यार पलने लगा और बात शादी तक पहुंची। हालांकि, शादी के लिए घरवालों को मनाना भी काफी मुश्किल था।

मुश्किल वक्त में पत्नी ही बनीं सहारा
शादी के बाद काम की तलाश में एनएसडी पास आउट पंकज मुंबई तो आ गए, लेकिन यहां काम मिलना इतना आसान नहीं था। इसलिए घर को चलाने के लिए उनकी पत्नी जो बीएड किए हुए हैं उन्होंने टीचर की नौकरी की, ताकी घर का खर्च चल सके। इसीलिए पंकज हमेशा कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत दुखद संघर्ष की कहानी थी। मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइट के नीचे नहीं बैठना पड़ा और न ही रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ा। हम एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रह रहे थे और वो दिन भी कमाल के थे। 

Pankaj Tripathi Birthday Unknown Facts About Him How He Mate With His Wife Struggle And Professional Journey
पंकज त्रिपाठी - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

ये कहकर मांगने जाते थे काम
जब पंकज त्रिपाठी रोल मांगने के लिए ऑफिस-ऑफिस भटकते तो, जब भी गार्ड उनसे पूछता था कि किसने बुलाया है तो वो कहते थे कि बुलाया नहीं है, ईश्वर जी ने भेजा है। जब अंदर कास्टिंग डायरेक्टर उनसे पूछता तो वही जवाब देते कि ईश्वर जी ने भेजा है। फिर जब वो पूछते कि कौन ईश्वर जी तो पंकज त्रिपाठी ऊपर वाले की तरफ इशारा करते। उनकी बात सुनकर कई लोग तो हंस पड़ते थे और उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते, लेकिन कई लोग खफा भी हो जाते थे।

ऐसे मिला पहला रोल
काफी मशक्कत के बाद पंकज त्रिपाठी को साल 2004 में आई फिल्म ‘रन’ में पहली बार मौका मिला। फिल्म में वो छोटी सी भूमिका में नजर आए थ। इसके बाद वह करीब 8 साल तक छोटे-मोटे रोल करते रहे। आखिरकार साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में ‘सुल्तान’ के किरदार से उन्हें पहचान मिली और फिर उनकी गाड़ी चल पड़ी।

Pankaj Tripathi Birthday Unknown Facts About Him How He Mate With His Wife Struggle And Professional Journey
पंकज त्रिपाठी - फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे मिला ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में सुल्तान का किरदार
पंकज त्रिपाठी को पहचान मिली ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में निभाए गए सुल्तान के किरदार से। लेकिन ये किरदार भी पंकज को बड़े ही अनोखे तरीके से मिला। दरअसल, सुल्तान के किरदार के लिए पहले किसी और अभिनेता को कास्ट किया गया था। उसने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। जबकि पंकज फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के लिए थे। लेकिन निर्देशक अनुराग कश्यप उस अभिनेता की एक्टिंग से संतुष्ट नहीं थे। उन्हें लग रहा था कि 'सुल्तान' में जो गहराई और क्रूरता चाहिए, वह पर्दे पर नहीं आ पा रही है। अनुराग कश्यप एक नए अभिनेता की तलाश में थे।
एक दिन जब वे सेट पर थे, उन्होंने अचानक देखा कि पंकज त्रिपाठी, जो एक छोटे से सीन के लिए तैयार हो रहे थे, बिलकुल शांत खड़े थे। अनुराग को पंकज की आंखों में वह ठंडक और गंभीरता दिखी, जो 'सुल्तान' के किरदार के लिए उन्हें चाहिए थी। इसके बाद अनुराग ने पंकज को बुलाया और उनसे पूछा, ‘क्या तुम यह रोल कर सकते हो?’ पंकज ने बिना सोचे-समझे हां कर दी। उन्होंने तुरंत उस किरदार की गहराई को समझा और एक अभिनेता के रूप में अपनी पूरी प्रतिभा झोंक दी। जब उन्होंने 'सुल्तान' के रूप में पहला शॉट दिया, तो सेट पर हर कोई दंग रह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed