सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Pankaj Tripathi Supports Deepika Padukone 8 Hours Shift Demand Says Now I Refuse To Stretch My Working Hours

Pankaj Tripathi: दीपिका के बाद अब पंकज त्रिपाठी ने 8 घंटे शिफ्ट का किया समर्थन, बोले- बहुत हुआ 16-18 घंटे काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 03 Jun 2025 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Pankaj Tripathi On Working Hours: अपने अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट की मांग का समर्थन किया है। जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा।

Pankaj Tripathi Supports Deepika Padukone 8 Hours Shift Demand Says Now I Refuse To Stretch My Working Hours
पंकज त्रिपाठी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से बाहर होने के बाद इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर बहस छिड़ गई है। दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने के पीछे की एक वजह एक्ट्रेस के 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करना भी माना जा रहा है। इसके बाद अब कई और कलाकार भी इस पर अपनी राय रख रहे हैं। अब दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस मामले पर अपनी राय दी है और आठ घंटे की शिफ्ट का समर्थन किया है।

loader
Trending Videos

नहीं कहने की कला सीख रहे पंकज
8 घंटे शिफ्ट के मुद्दे पर अजय देवगन और मणिरत्नम जैसे सितारों के इस मामले में समर्थन के बाद अब पंकज त्रिपाठी ने भी 8 घंटे शिफ्ट का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने अनजाने में ही दीपिका का समर्थन करते हुए सेट पर नहीं कहने की कला का रिर्सल करने के बारे में बात की है। द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें हमेशा नहीं कहने में कठिनाई होती है। लेकिन अब वह इस कला का अभ्यास कर रहे हैं। सेट पर लंबे समय तक काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सीमा पता होनी चाहिए जिसके बाद उन्हें शांतिपूर्वक नहीं कहना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

16 से 18 घंटे काम के घंटों पर जताई नाराजगी
इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने उन दिनों को याद किया जब उनके काम के घंटे लगातार बढ़ते रहे। सेट पर अपने काम के घंटों को 16 से 18 घंटे तक बढ़ाए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए अभिनेता ने कहा कि मैं बोल भी रहा हूं कि एक्टर जा चुका है, लेबर रुका हुआ है। लेकिन अब बहुत हुआ 16-18 घंटे काम। अब मैंने बहुत ही प्यार से अपने काम के घंटे बढ़ाने से मना करना शुरू कर दिया है। मैं अब अपनी सीमा नहीं लांघता। मैं अब निर्देशकों से भी कहूंगा कि जो कुछ भी बचा है, वह अगले दिन किया जाएगा।


मणिरत्नम ने बताई उचित मांग
इससेे पहले इस मामले पर निर्देशक मणिरत्नम भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन में जुटे निर्देशक मणिरत्नम ने 8 घंटे शिफ्ट पर कहा था, “मुझे लगता है कि यह एक उचित मांग है। मुझे खुशी है कि वह इसके लिए पूछने की स्थिति में है। मुझे लगता है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में, आप कास्टिंग करते समय इस बात को ध्यान में रखेंगे। यह पूछना कोई अनुचित बात नहीं है, बल्कि एक बड़ी जरूरत है। मुझे लगता है कि इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आपको इसे मानना होगा, इसे समझना होगा और इसके आसपास काम करना होगा।”

यह खबर भी पढ़ेंः Radhika Apte: क्या दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरीं राधिका, बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री में काम करना मुश्किल है

Pankaj Tripathi Supports Deepika Padukone 8 Hours Shift Demand Says Now I Refuse To Stretch My Working Hours
दीपिका पादुकोण - फोटो : इंस्टाग्राम@deepikapadukone
दीपिक ने इसलिए छोड़ी ‘स्पिरिट’
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से काम के घंटों के मुद्दे पर फिल्म से किनारा कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट और भारी भरकम फीस की मांग की थी, जिसे मेकर्स ने खारिज कर दिया। इसके कारण उनका झगड़ा हुआ और दीपिका ने फिल्म छोड़ दी। अब स्पिरिट में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed