सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Paresh rawal reacts to fan request to not leave hera pheri 3 reaction goes viral on internet

Hera Pheri 3: 'बाबूभैया' परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में होगी वापसी? खुद अभिनेता ने दे दिया जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 09 Jun 2025 01:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Paresh Rawal Reacts on Leaving Hera Pheri 3: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद अब एक फैन की अपील पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उनसे फिल्म ना छोड़ने के लिए कहा गया था। 

Paresh rawal reacts to fan request to not leave hera pheri 3 reaction goes viral on internet
परेश रावल और अक्षय कुमार - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन फिल्म को लेकर चर्चा सिर्फ उसकी रिलीज या कहानी को लेकर नहीं है, बल्कि फिल्म से जुड़े विवादों ने भी तूल पकड़ लिया है। खासतौर पर जबसे यह खबर सामने आई कि परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, जो बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुके हैं।

loader
Trending Videos

परेश रावल ने फैंस के सवाल पर दिया रिएक्शन 
हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स पर परेश रावल से भावुक अपील करते हुए लिखा, ‘सर, एक बार फिर से सोचिए... आप इस फिल्म के हीरो हैं।’ इस पर परेश रावल ने जो जवाब दिया उसने फैंस को हैरानी में डाल दिया। उन्होंने लिखा, ‘नहीं... हेरा फेरी में तीन हीरो हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 



ये खबर भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से अलग होने पर हिमेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वह फिर से ग्रेट होंगे

उनके इस जवाब से यह साफ हो गया कि वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और शायद अपने फैसले पर अडिग भी हैं। सोशल मीडिया पर ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच निराशा का माहौल है।

View this post on Instagram

A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)


Paresh rawal reacts to fan request to not leave hera pheri 3 reaction goes viral on internet
हेरा फेरी 3 - फोटो : इंस्टाग्राम

क्यों हटे परेश रावल फिल्म से?
सूत्रों की मानें तो परेश रावल और ‘हेरा फेरी 3’ के निर्माता अक्षय कुमार के बीच कुछ वित्तीय और कानूनी मुद्दे सामने आए थे। कहा जा रहा है कि परेश रावल को फिल्म से बाहर किए जाने के बाद अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की थी, जिसके जवाब में परेश रावल ने फिल्म निर्माताओं को ब्याज सहित साइनिंग अमाउंट लौटा दिया। इससे यह भी संकेत मिलता है कि यह सिर्फ एक रचनात्मक मतभेद नहीं, बल्कि एक गंभीर विवाद था।

बाबूराव के किरदार के लिए नया चेहरा?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बाबूराव का किरदार ‘हेरा फेरी 3’ में कौन निभाएगा? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि इस रोल के लिए पंकज त्रिपाठी एक दमदार विकल्प हो सकते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय क्षमता को देखते हुए, कई दर्शकों का मानना है कि वह इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने में सक्षम हैं। हालांकि, अभी तक निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फैंस की उम्मीदें और फिल्म का भविष्य
फिल्म ‘हेरा फेरी’ और उसके सीक्वल ने बॉलीवुड कॉमेडी को एक नई पहचान दी थी। बाबूराव, श्याम और राजू की तिकड़ी ने लोगों को जितनी हंसी दी, उतनी ही यादें भी दीं। ऐसे में तीसरे भाग से लोगों की उम्मीदें भी बहुत ज्यादा हैं। लेकिन जब इस तिकड़ी में से एक सदस्य की कमी हो जाए, तो फिल्म की आत्मा पर सवाल उठना लाजिमी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed