Parineeti Chopra: 'मैं अमरजोत कौर-अमर सिंह चमकीला की तरह जिंदगी जीना चाहती हूं', मेरे लिए भगवान हैं वे दोनों'
परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म 'चमकीला' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म में निभाए गए दोनों ही किरदारों को लेकर परिणीति ने खुलासा किया कि वह उन दोनों को भगवान मानती हैं और उनकी तरह ही जिंदगी बिताना चाहती हैं।
विस्तार
चमकीला से हुई परिणीति की धांसू वापसी
परिणीति के फैंस का मानन है कि वह फिल्म 'चमकीला' के जरिए फिल्मों में वापस आ चुकी हैं और अब वह लगातार फिल्में करती रहेंगी। फिल्म 'चमकीला' से चमक गई हैं परिणीति चोपड़ा की भी किस्मत। फिल्म 'चमकीला' की चारों ओर तारीफ हो रही है। पूरा सोशल मीडिया में फिल्म के अलावा परिणीति और दिलजीत के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। इसी दौरान एक इंटरव्यू में जब परिणीति से पूछा गया कि 'वह क्या करेंगी अगर वह दूसरी दुनिया में निभाए गए किरदार अमरजोत कौर से मिलती हैं तो?' परिणीति ने कहा, ''मैं सोच भी नहीं सकती। वे दोनों मेरे लिए भगवान की तरह हैं। इस बारे में ही सोचकर मेरे रौंगटे खड़े हो गए हैं।''
आगे परिणीति ने कहा
''वह सच्चे क्रांतिकारी थे। वह सच में भारत और भारतवासियों की सेवा कर रहे थे। बिना अपनी परवाह करे बगैर, यह सोचे बगैर कि इसकी वजह से उनकी मृत्यु भी हो सकती है। लेकिन उन्हें इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं थी। वह जिए और उन्होंने अच्छे से परफॉर्म किया, उन्हें केवल अपने दर्शकों की चिंता थी।'' आगे परिणीति कहती है कि वह अपने निभाए गए अमरजोत कौर के किरदार की तरह ही अपना जीवन जीना चाहती है। परिणीति ने कहा,''मैं शायद बस उनके पैर छूना चाहूंगी और बस उनसे वह आत्मविश्वास लूंगी, जिससे मैं अपना जीवन जीने में सक्षम हो जाऊंगी। मैं अपना जीवन उस तरह से जी पाऊंगी जैसा मैं जीना चाहती हूं। मुझे लगता है कि चमकीला और अमरजोत जी के बारे में यह बहुत बड़ी बात है। वे दोनों (अमरजोर कौर और दिलजीत) कभी किसी के दबाव में नहीं झुके। इसलिए ही उन्हें मार दिया गया, लेकिन वे झुके नहीं और अपने दृढ़ विश्वास पर अड़े रहे।'' इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा का सबसे पसंदीदा सीन वह था जब अमरजोत शर्माते हुए पहली बार चमकीला से मिली थीं। हाल ही में परिणीति ने अपने फैंस को फिल्म का ही गाना गाकर शुक्रिया अदा किया था।
फिल्म 'चमकीला' पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को लगातार सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही दर्शक और बॉलीवुड की कई हस्तियां लगातार फिल्म को लेकर अपने रिव्यू स्टारकास्ट के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं।