Parineeti Chopra Chamkila: परिणीति चोपड़ा ने गाना गाकर किया शुक्रिया, बोलीं- चमकीला में अमरजोत को पसंद करने...
फिल्म चमकीला को लेकर लगातार लोगों की राय सामने आ रही है। वहीं फिल्म को लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा कर रही हैं। इस खुशी में फिल्म की अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपना एक खास वीडियो शेयर किया है।
विस्तार
फिल्म चमकीला
फिल्म 'चमकीला' पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनी एक बायोपिक फिल्म है। इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है, जबकि परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में अमर सिंह चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है।
परिणीति का खास पोस्ट
फिल्म में इन दोनों ही अभिनेताओं ने बेहतरीन अभिनय के साथ गाने भी गाए हैं। फैंस के साथ-साथ यह फिल्म बॉलीवुड हस्तियों को भी बेहद पसंद आ रही है। बॉलीवुड के उन सभी कलाकारों का शुक्रियां अदा करते हुए परिणीति ने भी एक खास पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। परिणीति ने फिल्म का ही गाना 'ललकारे नाल' गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही उन्होंने पोस्ट पर लिखा, ''अमरजोत को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।'' आगे परिणीति ने लिखा, ''आप सभी के ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद।''
इमोशनल हुईं परिणीति
इस पोस्ट से पहले भी परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'चमकीला' को लेकर एक और पोस्ट साझा किया था। परिणीति ने अपने सोशल मीडिया साइट में फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, ''कम्बल में दुबकी हुई हूं। आपके शब्दों, फोन और फिल्म समीक्षाओं से अभिभूत हूँ। (आंसू रुक नहीं रहे हैं)। परिणीति वापस लौट आई। यह शब्द मेरे कानों में जोर-जोर से गूंज रहे हैं। इस बारे में कभी नहीं सोचा था। जी हां मैं वापस आ गई हूं, और अब कहीं नहीं जा रही हूं।''
Kalki 2898 AD Release Date: प्रभास-दीपिका के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी