{"_id":"68b3f651b883f290a001e0ff","slug":"pawan-singh-anjali-raghav-controversy-apology-reaction-goes-viral-on-internet-2025-08-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pawan Singh: विवादित वीडियो पर पवन सिंह ने मांगी माफी, बोले- अंजलि जी मुझे बुरा लगा पर नीयत गलत नहीं थी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Pawan Singh: विवादित वीडियो पर पवन सिंह ने मांगी माफी, बोले- अंजलि जी मुझे बुरा लगा पर नीयत गलत नहीं थी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 31 Aug 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Pawan Singh Apologises: अभिनेता पवन सिंह पर लगे आरोपों के बीच अब उनकी माफी वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पवन सिंह ने खुद स्टोरी साझा करते हुए माफी मांगी है।

पवन सिंह
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे रहे। हाल ही में लखनऊ के एक स्टेज शो का वीडियो वायरल हुआ जिसमें पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ मंच पर भद्दी हरकत करते हुए दिखाई दिए। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और लोग एक्टर की जमकर आलोचना करने लगे। अब घटना के दो दिन बाद पवन सिंह ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए अंजलि राघव से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।
पवन सिंह ने मांगी माफी
पवन सिंह ने इस मामले पर मांफी मांगते हुए लिखा है- 'अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो, तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।'
क्या था पूरा मामला?
लखनऊ में आयोजित एक स्टेज इवेंट में ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशन के दौरान यह घटना हुई। वीडियो में पवन सिंह अंजलि की कमर को छूते हुए नजर आए। शुरुआत में अंजलि ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो में खुलकर बताया कि इस हरकत से वो काफी आहत हुईं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उस समय समझ नहीं आया कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन बाद में यह वाकया उन्हें बहुत बुरा लगा और वो भावुक हो गईं।

Trending Videos
पवन सिंह ने मांगी माफी
पवन सिंह ने इस मामले पर मांफी मांगते हुए लिखा है- 'अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो, तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या था पूरा मामला?
लखनऊ में आयोजित एक स्टेज इवेंट में ‘सइयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशन के दौरान यह घटना हुई। वीडियो में पवन सिंह अंजलि की कमर को छूते हुए नजर आए। शुरुआत में अंजलि ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में टाल दिया, लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो में खुलकर बताया कि इस हरकत से वो काफी आहत हुईं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें उस समय समझ नहीं आया कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन बाद में यह वाकया उन्हें बहुत बुरा लगा और वो भावुक हो गईं।

अंजलि राघव और पवन सिंह
- फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेता ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
इससे पहले पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ जोड़कर खड़ दिख रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन, कोई न जाने पीर पराई।" आपको बताते चलें कि इस कहावत का अर्थ है कि केवल वही व्यक्ति दर्द जानता है।
ये खबर भी पढ़ें: Pawan Singh: अंजलि राघव संग गलत हरकतों के बाद पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट, भोजपुरी स्टार का छलका दर्द
अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
दूसरी तरफ बीते दिन हरियाणवी संगीत वीडियो में अपने काम के लिए मशहूर अंजलि राघव ने इसपर प्रतिक्रिया दी थी। सिंगर ने अभिनेता की निंदा करते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि जब से यह क्लिप सामने आई है, वह बेहद तनाव में हैं और उन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मंच पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, उन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारा, या कार्यक्रम में मुस्कुराते हुए क्यों दिखी।
इससे पहले पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो हाथ जोड़कर खड़ दिख रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन, कोई न जाने पीर पराई।" आपको बताते चलें कि इस कहावत का अर्थ है कि केवल वही व्यक्ति दर्द जानता है।
ये खबर भी पढ़ें: Pawan Singh: अंजलि राघव संग गलत हरकतों के बाद पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट, भोजपुरी स्टार का छलका दर्द
अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री
दूसरी तरफ बीते दिन हरियाणवी संगीत वीडियो में अपने काम के लिए मशहूर अंजलि राघव ने इसपर प्रतिक्रिया दी थी। सिंगर ने अभिनेता की निंदा करते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि जब से यह क्लिप सामने आई है, वह बेहद तनाव में हैं और उन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने मंच पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, उन्हें थप्पड़ क्यों नहीं मारा, या कार्यक्रम में मुस्कुराते हुए क्यों दिखी।