पवन सिंह ने पत्नी ज्योति संग हुए विवाद पर ली चुटकी, 'राइज एंड फॉल' के फिनाले में मचाया गर्दा
Pawan Singh on Jyoti Singh Controversy: पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अब चुटकी ली है। शो 'राइज एंड फॉल' के मंच पर उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।

विस्तार

मंच पर आया पवन सिंह का मजाकिया रूप
शो की शुरुआत में ही अशनीर ग्रोवर ने पवन सिंह से पूछा कि बीते दिनों उनके साथ क्या-क्या हुआ? मुस्कुराते हुए पवन ने जवाब दिया, 'बहुत अच्छा भी हुआ सर और बहुत बवाल भी हुआ।' उनके इस जवाब को सुनने के बाद हर कोई हंसने लगा। उन्होंने इशारों-इशारों में अपने निजी जीवन की उथल-पुथल पर मजेदार तरीके से चुटकी ली।
यह खबर भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- ‘आप हमेशा आगे बढ़ते रहें…’
पवन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग चल रहे मतभेदों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कई बार तनातनी की खबरें आईं, लेकिन पवन इन सभी परेशानियों को भूल सभी के साथ खूब एन्जॉय करते हुए नजर आए।
अहाना कुमरा संग हुई मजेदार नोकझोंक
बातचीत के दौरान पवन सिंह ने अहाना कुमरा की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ये तो गर्दा मचाई हुई हैं, इनकी खूब चर्चाएं हो रही हैं।' इस पर अहाना ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मुझे क्षमा कर दीजिए।' उनके जवाब पर पवन ने तुरंत कहा, 'अरे बाप रे बाप, ऐसा मत बोलिए।'
अशनीर ग्रोवर ने जब अहाना से पूछा कि वह क्या कहना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने हर इंटरव्यू में पवन सिंह की तारीफ की है। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इनकी मां से मिलकर बहुत अच्छा लगा और पवन जी जिस तरह शो में पेश आए, वह काबिले तारीफ है।'