Pawan Singh: स्टेज पर छोटे बच्चे से करवाई जबरदस्ती, अंजलि राघव विवाद के बाद पवन सिंह का एक और वीडियो वायरल
Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक छोटे लड़को से मंच पर जबरदस्ती कर रहे हैं।


Please wait...

विस्तार
भोजपुरी सिंगर-एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर सिंगर-एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद अब पवन सिंह का एक और वीडियो वायरल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पवन सिंह कथित तौर पर एक छोटे लड़के को अंजलि राघव और उनके साथ मौजूद एक अन्य महिला को गले लगाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद पवन सिंह एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
It's clear Pawan Singh is a serial offender.
— Tarun Gautam (@TARUNspeakss) August 31, 2025
He's literally forcing this child to hug women when it's clear that he didn't want to.
And he's literally telling him to hug those women in the most perverted way.
Please keep your child away from him.pic.twitter.com/sDOXnzCyPf
पवन ने की जबरदस्ती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पवन सिंह एक बच्चे को मंच पर बुलाते और उसे अपनी सह-कलाकार अंजलि राघव और उनके साथ मौजूद एक अन्य महिला को गले लगाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। लड़का असहज लग रहा है और वो शुरुआत में मना कर देता है। इसके बावजूद पवन सिंह अपनी बात पर अड़े रहते हैं और खुद भी ऐसा ही करते हैं, जबकि बच्चे को भी अपनी नकल करने के लिए उकसाते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनके इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ेंः Anjali Raghav: ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’, अंजलि ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री; वीडियो में बताया सच
अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने पर विवादों में घिरे थे पवन
हाल ही में पवन सिंह उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो मंच पर सिंगर अंजलि राघव को गलत तरीके से छू रहे थे। वायरल वीडियो में नजर आ रहा था कि पवन सिंह स्टेज पर सिंगर अंजलि के साथ मौजूद थे। अंजलि ऑडियंस से बात कर रही थीं, इसी बीच पवन उनकी कमर को टच करते हैं। कहते हैं कि कुछ लगा हुआ है।
पवन सिंह दो-तीन बार ऐसे करते हैं। इस तरह की हरकत से अंजलि भी असहज हो जाती है। लेकिन पवन सिंह दोबारा सिंगर की कमर को टच करते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पवन सिंह को जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं अंजलि ने भी बाद में इस मामले पर एक वीडियो जारी करके अपनी नाराजगी जताई थी। इसके बाद मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने माफी मांगी थी।