सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Prahlad Kakkar Reveals Salman Khan Was Obsessed With Aishwarya Rai Says He Would Bang His Head On The Wall

Salman Khan: ‘वो दीवार पर अपना सिर पटकते थे’, प्रह्लाद कक्कड़ का खुलासा- ऐश्वर्या को लेकर जुनूनी थे सलमान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 17 Sep 2025 08:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Salman-Aishwarya Love Story: ऐड गुरु कहे जाने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी को लेकर कई खुलासे किए हैं। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया।

Prahlad Kakkar Reveals Salman Khan Was Obsessed With Aishwarya Rai Says He Would Bang His Head On The Wall
प्रह्लाद कक्कड़, ऐश्वर्या राय और सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी रही है। हालांकि, बाद में इनका ब्रेकअप भी काफी सुर्खियों में रहा। दोनों के ब्रेकअप को लेकर तमाम तरह की बातें कही जाती हैं। अब ऐड गुरु कहे जाने वाले प्रह्लाद कक्कड़ ने सलमान खान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी और ब्रेकअप पर खुलकर बात की। साथ ही कई खुलासे भी किए।

loader
Trending Videos

ऐश्वर्या को लेकर जुनूनी थे सलमान
विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज निर्माता-निर्देशक का कहना है कि वो सलमान-ऐश्वर्या वाली बिल्डिंग में ही रहते थे। इसलिए उन्होंने सबकुछ अपनी आंखों से देखा है। प्रह्लाद का कहना है कि सलमान ऐश्वर्या को लेकर काफी जुनूनी थे। आप ऐसे व्यक्ति के साथ कैसे पेश आते हैं?

विज्ञापन
विज्ञापन

घर में तमाशा करते थे सलमान
प्रह्लाद कक्कड़ ने आगे कहा कि चूंकि, मैं उसी बिल्डिंग में रहता था, इसलिए मैं अच्छे से जानता हूं। सलमान हमेशा घर में या बालकनी में तमाशा करते थे। वो दीवार पर अपना सिर पटकते थे। रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म होने से बहुत पहले ही खत्म हो गया था। लेकिन उनका रिश्ता खत्म होना सबके लिए राहत की बात थी। उनके माता-पिता के लिए, उनके लिए और पूरी दुनिया के लिए।

Prahlad Kakkar Reveals Salman Khan Was Obsessed With Aishwarya Rai Says He Would Bang His Head On The Wall
ऐश्वर्या राय और सलमान खान - फोटो : सोशल मीडिया

इंडस्ट्री ने ऐश्वर्या का नहीं, सलमान का दिया साथ
इस दौरान प्रह्लाद ने यह भी याद किया कि कैसे ब्रेकअप ने ऐश्वर्या की इमोशनल हेल्थ और प्रोफेशन पर गहरा असर डाला। उन्होंने बताया कि वह ब्रेकअप से परेशान नहीं थीं। वह इस बात से परेशान थीं कि सब सलमान का पक्ष ले रहे थे, उनका नहीं। सच्चाई उनके पक्ष में थी। उन्हें अब इंडस्ट्री पर भरोसा नहीं रहा क्योंकि यह निष्पक्ष नहीं चल रही थी। मैं समझ सकता था कि वह गलत थीं और दूसरा पक्ष सही, या दोनों पक्षों के साथ समान व्यवहार किया जा रहा था। लेकिन कुछ नहीं, यह पूरी तरह से एकतरफा था।

2002 में दोनों हो गए अलग
सलमान खान और ऐश्वर्या राय किसी वक्त में बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हुआ करते थे। दोनों की जोड़ी साल 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे बिगड़ता गया और 2002 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक से शादी कर ली। जबकि सलमान अभी तक कुंवारे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed