सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   rakesh roshan birthday actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career

Rakesh Roshan: अभिनय नहीं निर्देशन से बनाई पहचान, बेटे ऋतिक का संवारा करियर; 'के' अक्षर रहा हिट का फॉर्मूला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sat, 06 Sep 2025 08:08 AM IST
विज्ञापन
सार

Rakesh Roshan Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राकेश रोशन आज पूरे 76 साल के हो गए हैं। उन्होंने अभिनय के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन बतौर निर्देशक अपनी पहचान बनाई। आइए उनकी जिदंगी से जुड़ीं कुछ बातें बताते हैं।

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
राकेश रोशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने पर्दे पर अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी पहचान बनाई, लेकिन कुछ नाम ऐसे हैं जो कैमरे के पीछे खड़े होकर भी उतने ही चमके जितना कैमरे के सामने। राकेश रोशन उन्हीं में से एक हैं। 6 सितंबर 1949 को जन्मे इस अभिनेता-निर्देशक ने न सिर्फ अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई बल्कि अपने निर्देशन और फिल्मों की कहानियों से हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज जब वह 74 साल के हो चुके हैं, तो उनका सफर अपने आप में प्रेरणा है।
Trending Videos




राकेश रोशन का शुरुआती सफर

राकेश रोशन का फिल्मी सफर उनके पिता से ही जुड़ता है। उनके पिता मशहूर संगीतकार रोशन थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार धुनें दीं। संगीत से जुड़े माहौल में पले-बढ़े राकेश रोशन का झुकाव फिल्मों की तरफ होना स्वाभाविक था। करियर की शुरुआत उन्होंने मशहूर फिल्ममेकर मोहन कुमार के असिस्टेंट के तौर पर की। इसके बाद अभिनेता के रूप में उनका सफर 1970 में फिल्म 'घर-घर की कहानी' से शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Harnaaz Kaur Sandhu: बॉलीवुड डेब्यू पर गदगद हरनाज कौर संधू, खुशी के लम्हे में दिवंगत पिता को याद कर हुईं भावुक

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
राकेश रोशन - फोटो : एक्स
80 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया
70 और 80 के दशक में वह कई फिल्मों का हिस्सा बने। हालांकि उन्हें बड़े हीरो के तौर पर सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन 'खट्टा-मीठा', 'तीसरी आंख', 'खेल-खेल में', 'कुबूलियत' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया। राकेश रोशन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें उन्होंने कभी दोस्त, कभी भाई और कभी सपोर्टिंग रोल निभाए।

निर्देशन की ओर कदम
अभिनेता के तौर पर उन्हें बहुत बड़ी सफलता भले ही न मिली हो, लेकिन 1987 में जब उन्होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया, तो उनकी किस्मत बदल गई। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'खुदगर्ज' थी। जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और गोविंदा जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता पाई। यहीं से राकेश रोशन ने यह साबित कर दिया कि वह निर्देशन की दुनिया में लंबी पारी खेलने आए हैं।

इसके बाद उन्होंने लगातार ऐसी फिल्में दीं जिनके नाम 'के' अक्षर से शुरू होते रहे। यह उनकी खास पहचान बन गई। 'खून भरी मांग' (1988) में रेखा को केंद्र में रखकर बनाई गई कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। फिर किशन 'कन्हैया', 'खेल', 'किंग अंकल' जैसी पारिवारिक और कॉमेडी फिल्मों ने उन्हें दर्शकों के बीच अलग पहचान दी।

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
राकेश रोशन - फोटो : एक्स
हिट फिल्मों का सफर
साल 1995 में आई 'करण अर्जुन' उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही। सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को साथ लेकर बनाई गई इस फिल्म ने पुनर्जन्म जैसे विषय को बड़े पर्दे पर फिर से जिंदा कर दिया। फिल्म का संगीत, संवाद और एक्शन दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया। फिर आई 1997 की 'कोयला', जिसमें शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी थी। फिल्म ने मिक्स रिस्पॉन्स पाया, लेकिन शाहरुख के मूक किरदार और फिल्म के भव्य सेट्स को दर्शकों ने नोटिस किया।



बेटे ऋतिक को किया लॉन्च
साल 2000 राकेश रोशन के करियर का टर्निंग प्वाइंट बना, जब उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन को 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया। यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और ऋतिक रातों-रात स्टार बन गए। यह फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे सफल डेब्यू फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने 92 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया।

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
राकेश-ऋतिक - फोटो : एक्स
ऋतिक के करियर में निभाई बड़ी भूमिका
बेटे ऋतिक को लॉन्च करना राकेश रोशन के करियर का सबसे महत्वपूर्ण फैसला था। उन्होंने केवल एक फिल्म से ही बेटे को स्टारडम दिला दिया। इसके बाद 'कोई मिल गया' (2003) के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री को विज्ञान-कथा और एलियन बेस्ड फिल्म दी, जो हिंदी सिनेमा में अनोखा प्रयोग थी।

इसके बाद उन्होंने 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) बनाई, जिसने भारतीय सिनेमा को अपना पहला सुपरहीरो दिया। ऋतिक की एक्टिंग, विजुअल इफेक्ट्स और कहानी कहने का अंदाज दर्शकों को खूब भाया। यही वजह है कि आज भी दर्शक 'कृष 4' का इंतजार कर रहे हैं।

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
ऋतिक-राकेश रोशन - फोटो : एक्स
निर्माता और लेखक के रूप में पहचान
राकेश रोशन ने 1980 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी फिल्मक्राफ्ट शुरू की थी। इसके बैनर तले उन्होंने आपके दीवाने, कामचोर और शुभकामना जैसी फिल्में बनाई। हालांकि शुरुआती फिल्मों को ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन जैसे ही उन्होंने निर्देशन संभाला, फिल्मक्राफ्ट का नाम इंडस्ट्री में चमक उठा।

उनकी फिल्मों की एक खासियत रही है- परिवार और भावनाओं को जोड़ने वाली कहानियां। चाहे वो 'खून भरी मांग' जैसी महिला-प्रधान कहानी हो या 'करण अर्जुन' जैसी मेलोड्रामा फिल्म, उन्होंने हमेशा दर्शकों को कुछ नया दिया।

हमले से लेकर संघर्ष तक
जनवरी 2000 में राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड का हमला हुआ था। उन पर दो बार गोलियां चलाई गईं, लेकिन वो इस घातक हमले में बाल-बाल बच गए। कहा जाता है कि यह हमला उनकी फिल्म 'कहो ना प्यार है' की ओवरसीज कमाई से हिस्सा न देने की वजह से हुआ था। इस घटना ने उन्हें झकझोर तो दिया, लेकिन फिल्मों से उनका रिश्ता कभी कमजोर नहीं पड़ा।

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
राकेश रोशन और सुनैना रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम-@roshansunaina
राकेश का व्यक्तिगत जीवन
राकेश रोशन का परिवार भी फिल्म इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ा है। उनकी पत्नी पिंकी रोशन, मशहूर डायरेक्टर जे. ओम प्रकाश की बेटी हैं। उनके दो बच्चे हैं – बेटी सुनैना रोशन और बेटा ऋतिक रोशन। भाई राजेश रोशन इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार हैं, जिन्होंने उनकी लगभग सभी फिल्मों में संगीत दिया है। 2019 में उन्हें गले का कैंसर हुआ, लेकिन उन्होंने मजबूती से इस बीमारी को मात दी। आज भी वो नई फिल्मों और स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं। इस उम्र में भी वो खुद को काफी फिट रखते हैं।

राकेश रोशन को सम्मान
राकेश रोशन को कई बार राष्ट्रीय और फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। 'कहो ना प्यार है' और 'कोई मिल गया' जैसी फिल्मों ने उन्हें बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिलाया। 2006 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

rakesh roshan birthday  actor director biography lifestory love life hrithik roshan success career
राकेश रोशन - फोटो : इंस्टाग्राम
राकेश रोशन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें 
  • बेटे ऋतिक के साथ हिट फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। 
  • ज्यातादर फिल्मों के म्यूजिक को छोटे भाई राजेश रोशन डायरेक्टर करते हैं।
  • डायरेक्ट की हुईं फिल्मों के नाम 'के' अल्फाबेट से शुरु होते हैं।
  • बतौर निर्देशक रेखा, माधुरी दीक्षित, शाहरुख के साथ कई फिल्में कीं।
  • उम्र के इस पड़ाव में भी राकेश खुद को काफी फिट रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed