{"_id":"690dc346afec5c16f20302d7","slug":"ram-charan-and-janhvi-kapoor-movie-peddi-first-song-chikiri-chikiri-released-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ का पहला गाना 'चिकिरी चिकिरी' रिलीज, जान्हवी कपूर के ठुमके ने किया आकर्षित","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
राम चरण की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ का पहला गाना 'चिकिरी चिकिरी' रिलीज, जान्हवी कपूर के ठुमके ने किया आकर्षित
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 07 Nov 2025 03:34 PM IST
सार
Chikiri Chikiri Song Released: राम चरण और जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ का पहला गाना ‘चिकिरी-चिकिरी’ रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग को मोहित चौहान और ए आर रहमान की जोड़ी ने तैयार किया है।
विज्ञापन
'पेद्दी' का गाना 'चिकिरी चिकिरी'
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
संगीतकार एआर रहमान और गायक मोहित चौहान द्वारा तैयार किया गया गाना ‘चिकिरी-चिकिरी’ रिलीज हो गया है। यह सॉन्ग राम चरण और जान्हवी कपूरी की आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ का है। इसमें अभिनेता के अनोखे डांस और जान्हवी कपूर के ठुमके दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं।
Trending Videos
राम चरण का दिखा अनोखा अंदाज
'चिकिरी चिकिरी' गाने के वीडियो में साउथ अभिनेता राम चरण को शानदार हुक स्टेप करते हुए देखा जा सकता है। एक्टर के लंबे बाल, दाढ़ी और अलबेले डांस स्टेप्स दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान्हवी कपूर ने भी खींचा ध्यान
इस गाने में जान्हवी कपूर की बात की जाए तो वो बिल्कुल बेफिक्र अंदाज में दिख रही हैं। उनके डांस मूव्स नेटिजंस को आकर्षित कर रहे हैं।
एआर रहमान और मोहित चौहान की जोड़ी ने किया कमाल
'चिकिरी चिकिरी' गाने में एआर रहमान ने संगीत दिया है। वहीं इसे आवाज दी है मोहित चौहान ने। गायक के सुरीली आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है, जिससे ये एक बेहतरीन म्यूजिकल ट्रैक बन गया है।
यह खबर भी पढ़ें: एक-दूजे से जुदा हो रहे हुनर हाली-मयंक गांधी, शुरू हुई तलाक की कार्यवाही, पैपराजी से मुंह छुपाते नजर आए एक्टर
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 'पेद्दी' में राम चरण और जान्हवी कपूर के अलावा दिव्येंदु शर्मा, शिव राजकुमार और जगपति बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बुचि बाबू सना द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस फिल्म का निर्माण सुकुमार राइटिंग्स, मैत्री मूवी मेकर्स और टी-सीरीज द्वारा हो रहा है। वहीं इसे वृद्धि सिनेमाज के बैनर तले संयुक्त रूप से तैयार किया जा रहा है। फिल्म में ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं, रत्नवेलु छायांकन, कोल्ला अविनाश कला निर्देशन और नवीन नूली संपादन का काम संभाल रहे हैं।