{"_id":"690da4a882a64cc9930eb88c","slug":"manoj-bajpayee-much-awaited-web-series-the-family-man-3-trailer-released-2025-11-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"The Family Man 3: वॉन्टेड हुए श्रीकांत, परिवार को भी पता चली सच्चाई; यहां देखें 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
The Family Man 3: वॉन्टेड हुए श्रीकांत, परिवार को भी पता चली सच्चाई; यहां देखें 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कामेश द्विवेदी
Updated Fri, 07 Nov 2025 01:20 PM IST
सार
The Family Man 3 Trailer: मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यहां देखें ट्रेलर।
विज्ञापन
द फैमिली मैन 3
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
निर्माताओं ने आज शुक्रवार को अभिनेता मनोज बाजपेयी की बहुप्रतीक्षित सीरीज 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया। इस शो में मनोज बाजपेयी फिर से जासूस श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर में जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
परिवार को पता चला सच
अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ। 2 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत से होती है, जो अपने परिवार को बताता है कि वह एक जासूस है। आगे दिखता है कि श्रीकांत को वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। श्रीकांत अपने परिवार के साथ भागने की कोशिश करता है और उसका दोस्त जेके उसे बचाने की कोशिश में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: The Family Man: फैमिली मैन 3 के ट्रेलर लॉन्च पर स्टेज से गिरी यह एक्ट्रेस, को-एक्टर्स ने संभाला; वीडियो वायरल
जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी आए नजर
इस ट्रेलर में निमरत कौर शानदार अंदाज में नजर आई हैं। इसके अलावा जयदीप अहलावत भी इसमें ड्रग तस्कर की भूमिका में दिखे हैं। यानी कि ये तीसरा सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
यह खबर भी पढ़ें: राजामौली-महेश बाबू की ‘एसएसएमबी 29’ से सामने आया पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक, निभाएंगे यह खतरानाक किरदार
कब रिलीज होगी 'द फैमिली मैन 3'?
'द फैमिली मैन' सीजन 3 सीरीज का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं। इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी डायरेक्शन में जुड़े हैं। ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। इस बार सीरीज श्रीकांत तिवारी का टकराव दो दुश्मनों- जयदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा। पहले के मुख्य किरदार भी सीरीज का हिस्सा हैं, जैसे प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अलेशा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) आदि।