National Film Awards: चेहरे पर स्वैग..सामने खाली प्लेट, राष्ट्रपति भवन में डिनर करने पहुंचे शाहरुख-रानी और करण
National Film Awards 2025: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को उनकी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। इसके बाद दोनों कलाकार राष्ट्रपति भवन में डिनर करने पहुंचे, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
विस्तार
मंगलवार को नई दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को 'जवान' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। इसके बाद दोनों एक्टर्स और फिल्म निर्माता करण जौहर राष्ट्रपति भवन में डिनर करने पहुंचे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राष्ट्रपति भवन में किया डिनर
सोशल मीडया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर डिनर करते दिख रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर राष्ट्रपति भवन की है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि तीनों खाने के लिए बैठे हुए हैं, और उनके सामने खाली प्लेट रखी हुई नजर आ रही है। हालांकि, सभी के चेहरे पर स्वैग साफ झलक दिख रहा है।
Royal evening vibes ✨
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) September 23, 2025
Shah Rukh Khan, Rani Mukerji & Karan Johar having dinner at Rashtrapati Bhavan after the National Awards ❤️#ShahRukhKhan #RaniMukerji #KaranJohar #71NationalFilmAwards pic.twitter.com/RCAbDYe4WZ
यह खबर भी पढ़ें: Sai Pallavi: साई पल्लवी-अनिरुद्ध रविचंदर को मिलेगा कलैमामणि अवॉर्ड, तमिलनाडु सरकार ने की पुरस्कारों की घोषणा
शाहरुख, रानी और करण को मिला सम्मान
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शाहरुख खान को एटली की फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं रानी मुखर्जी को आशिमा छिब्बर की 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसके अलावा विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' में उनके अभिनय के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। इसके अलावा फिल्म निर्माता करण जौहर को उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म के रूप में सम्मानित किया गया। साथ ही आपको बताते चलें कि करण जौहर का यह लगातार तीसरा और कुल मिलाकर चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है।