National Film Awards: जब शाहरुख हो रहे थे परेशान, तो रानी ने सीधे गले में पहना दिया मेडल; वीडियो हुआ वायरल
National Film Awards 2025: मंगलवार के दिन 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर्स का खिताब मिला। इसी दौरान दोनों कलाकारों का एक वीडियो सामने आया, जो नटिजंस को आकर्षित कर रहा है। देखें वीडियो।
विस्तार
बीते मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के विजेताओं को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी सम्मानित किए गए। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें रानी मुखर्जी और शाहरुख खान का प्यारा अंदाज देखने को मिल रहा है।
शाहरुख खान की मदद करती दिखीं रानी मुखर्जी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी साथ में बैठे दिख रहे हैं। तीनों अपने मेडल को खुश होकर गर्व से निहार रहे हैं। फिर वीडियो में देखा जाता है कि रानी और विक्रांत अपने मेडल आसानी से पहन लेते हैं, जबकि शाहरुख अपने मेडल को सुलझाने की कोशिश करते नजर आते हैं। तभी रानी उनकी मदद के लिए आगे आती हैं और मेडल उनके गले में डाल देती हैं। इसका बाद अभिनेत्री शाहरुख को उनका मेडल दिखाने के लिए अपना सेल्फी कैमरा भी ऑन करती हैं।
यूजर्स ने दी प्यारी प्रतिक्रियाएं
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का ये वायरल वीडियो देखकर प्रशंसक बेहद खुश नजर आ रहे हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "वे बच्चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। पदक मिलने का एहसास अलग होता है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, "नर्सरी के बच्चे अपने स्कूल के आई-कार्ड ठीक कर रहे हैं।" इसके अलावा एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ‘इसे दोस्ती कहते हैं।’
यह खबर भी पढ़ें: OG: 14 साल बाद पवन कल्याण की किसी फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, ‘दे कॉल हिम ओजी’ पर चली सेंसर की कैंची
किन फिल्मों के लिए शाहरुख और रानी को मिला नेशनल अवॉर्ड
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, शाहरुख खान को एटली की फिल्म 'जवान' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं रानी मुखर्जी को आशिमा छिब्बर की 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसके अलावा विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' में उनके अभिनय के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।