Ravi Dubey: साथ नजर आए राम-लक्ष्मण, रवि दुबे ने शेयर की खास तस्वीर; बोले- ‘विश्व विजय है राम’
Ravi Dubey In Ramayana: रवि दुबे अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच रवि ने एक खास तस्वीर शेयर की है।

विस्तार
अभिनेता रवि दुबे नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। रवि पहली बार रणबीर कपूर और नितेश तिवारी के साथ काम कर रहे हैं। अब रवि दुबे ने एक खास तस्वीर शेयर की है, जो काफी पसंद की जा रही है।

रवि ने रणबीर को बताया भाई
रवि दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रवि, नितेश तिवारी और रणबीर के साथ खड़े पोज दे रहे हैं। ये तस्वीर फिल्म ‘रामायण’ के सेट की मालूम पड़ती है। हालांकि, तस्वीर में रणबीर और रवि गेटअप में नहीं हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रवि दुबे ने कैप्शन में लिखा है, ‘धैर्य धनी है महागुणी है विश्व विजय है राम।’ इसके साथ ही रवि ने नितेश तिवारी और रणबीर कपूर को लीजेंड्स बताते हुए रणबीर को भाई कहकर बुलाया है।
View this post on Instagram
पसंद की गई थी ‘रामायण’ की पहली झलक
‘रामायण’ को बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। पिछले दिनों ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आई थी, जिसमें भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और रावण के किरदार में यश की झलक दिखी थी। इसके अलावा फिल्म का शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक काफी पसंद किया गया था।
यह खबर भी पढ़ेंः Ramayana: मेकर्स ने दिखाई 'रामायण' की पहली झलक, रणबीर और यश को देखकर खुश हुए फैंस
दो पार्ट में रिलीज होगी ‘रामायण’
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ दो पार्ट में रिलीज होगी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 की दीवाली पर आएगा। जबकि दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर और रवि दुबे के अलावा सनी देओल हनुमान जी बने हैं, जबकि यश रावण और साई पल्लवी सीता माता के किरदार में नजर आएंगी।