सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ravi Kishan revealed he eat 160 pans for Laapataa Ladies character also shared thoughts on casting couch

Ravi Kishan: ‘लापता लेडीज’ के लिए रवि किशन ने खाए डेढ़ सौ से ज्यादा पान, कास्टिंग काउच पर भी रखी राय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Thu, 19 Dec 2024 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Ravi Kishan: भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर दिलचस्प किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि अपने किरदार को निभाने के लिए उन्होंने सैकड़ों पान खाए थे।
 

Ravi Kishan revealed he eat 160 pans for Laapataa Ladies character also shared thoughts on casting couch
लापता लेडीज - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा समय बिताया है। अपने करियर में अभिनेता ने तरह-तरह की भूमिका अदा की है। अपनी शानदार अदाकारी के दम पर उन्होंने मजबूती के साथ अपने पैर जमा लिए। हाल ही में उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए उनकी काफी सराहना हुई। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस वाले का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया। अभिनेता ने बताया कि उस किरदार के लिए उन्होंने सैकड़ों पान खाए थे।
loader
Trending Videos


किरदार के लिए खाए 160 पान
'लापता लेडीज' में उनके किरदार की एक खासियत थी पान खाने की उनकी आदत। इसने उनके किरदार को एक प्रामाणिक स्पर्श दिया। रवि किशन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि फिल्म में उनके किरदार के लिए 100 से ज्यादा पान थे। अभिनेता ने कहा, "मैंने 160 पान खाए।" उन्होंने बताया कि वह एक बार बिहार गए थे। उन्होंने एक अधिकारी को देखा, जिसकी बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव ने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब भी वह किसी अद्भुत व्यक्ति से मिलते हैं, तो वह व्यक्ति उनके दिमाग में बस जाता है। इसलिए आज तक उनके अंदर लगभग सात से आठ सौ ऐसे किरदार हैं जो बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस अधिकारी मनोहर की भूमिका निभाना पूरी तरह से उनका विचार था, जो मुंह में पान रखकर अजीब तरह से बात करता है। उन्होंने कहा कि किरण राव चाहती थीं कि वह स्नैक्स खाते रहें, क्योंकि इस किरदार को बहुत सारी चीजें खाने में मजा आता है। तभी रवि ने किरण से पान मंगवाने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी पान की बात आती है, तो अमिताभ की नकल करने की अचानक इच्छा होती है। कभी-कभी यह इच्छा अनजाने में ही शरीर पर हावी हो जाती है और इससे बचने के लिए उन्होंने पान लिया और मुंह बनाते हुए बैठ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


कास्टिंग काउच पर क्या बोले रवि किशन?
इसी बातचीत में जब अभिनेता से कास्टिंग काउच पर चर्चा की गई और पूछा गया कि क्या वह कभी इसका शिकार हुए हैं? इस पर अभिनेता ने कहा, "हर पेशे में, हर इंडस्ट्री में, ऐसी घटनाएं होती हैं जब आप दुबले-पतले होते हैं, आप सुंदर होते हैं, युवा होते हैं, फिट होते हैं, आप अपनी जवानी में होते हैं और आपके पास पैसे नहीं होते हैं, आप संघर्ष करते हैं, आपके पास कुछ नहीं होता है, तो अक्सर आपके साथ ऐसी कोशिशें की जाती हैं।" उन्होंने कहा कि जब भी लोग कोई अवसर देखते हैं तो वे अपने पत्ते खेलते हैं और देखते हैं कि आप कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। 
 
हिंदी से लेकर दक्षिण की फिल्मों तक की अदाकारी
रवि किशन 'लापता लेडीज' के अलावा तेरे नाम, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, रावण, मोहल्ला अस्सी, बुलेट राजा जैसी फिल्मों सहित कई अन्य फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह ‘रंगबाज’, ‘हसमुख’, ‘मत्स्य कांड’, ‘खाकी: बिहार चैप्टर’, ‘मामला लीगल है’ जैसी वेब सीरीज में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। अभिनेता ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed