सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   saiyaara romantic film trailer out mohit suri yrf music hits debut love story

Saiyaara Trailer: रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स से सजी कहानी, 'सैयारा' के ट्रेलर में दिखा प्यार में जुनून

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 08 Jul 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Saiyaara Trailer Out: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में प्यार, कैमिस्ट्री और जज्बात कूट-कूट कर दिख रहे हैं। 

saiyaara romantic film trailer out mohit suri yrf music hits debut love story
सैयारा ट्रेलर - फोटो : इंस्टाग्राम- @yrf

विस्तार
Follow Us

यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी मिलकर एक रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'सैयारा'। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स से भरी इस कहानी में एक कपल को दिखाया गया है जो एक दूसरे से प्यार तो बेशुमार करते हैं लेकिन हालात उन्हें दूर कर देते हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


‘सैयारा’ के ट्रेलर में क्या कहानी?
करीब 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में प्यार, रोमांस, जुनून और नफरत सब देखने को मिल रहा है। बड़ा सिंगर बनने का सपना देखने वाला नौजवान लड़का क्रिश कपूर शुरुआत में लोगों से लड़ता हुआ नजर आ रहा है, जो उसे करियर में आगे बढ़ने नहीं दे रहे। वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने आई खूबसूरत लड़की वानी, जो पेशे से राइटर हैं, उसकी एंट्री होती है। यही लड़की क्रिश के लिए गाने लिखती है और यही के शुरु होती है दोनों के बीच लवस्टोरी की शुरुआत। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां दिखाई गई हैं और दोनों अपनी राहें अलग कर लेते हैं। कहानी में जिस तरह से प्यार, दूरी और दर्द को बुना गया है, वो अभी से काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


saiyaara romantic film trailer out mohit suri yrf music hits debut love story
सैयारा ट्रेलर - फोटो : इंस्टाग्राम- @yrf
संगीत बना फिल्म की जान
इस फिल्म का म्यूजिक पहले ही सुर्खियों में है और आलोचकों से लेकर दर्शकों तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक फहीम-अर्सलान की जोड़ी ने कम्पोज किया है और ये लोगों को काफी एक्साइटेड बना रहा है। जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘बर्बाद’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’, सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’ और अरिजीत सिंह और मिथुन की जुगलबंदी में ‘धुन’- ये सभी गाने फिल्म जान बताए जा रहे हैं।

मोहित सूरी ने किया डायरेक्ट
मोहित सूरी अपने निर्देशन और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी फिल्में देने वाले मोहित इस बार यशराज बैनर के साथ मिलकर कुछ नया लेकर आए हैं। ‘सैयारा’ के ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म एक म्यूजिकल लवस्टोरी है जिसमें रोमांस, कैमिस्ट्री और इमोशन्स दर्शकों को भरपूर देखने को मिलेंगे।

saiyaara romantic film trailer out mohit suri yrf music hits debut love story
सैयारा ट्रेलर - फोटो : इंस्टाग्राम- @yrf
फिल्म की कास्टिंग
‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो प्यार में खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं, लेकिन जब हालात बदलते हैं तो उन्हें रिश्तों और फैसलों की गहराई समझ में आती है। दोनों लीड एक्टर्स नए हैं और उनकी फ्रेश केमिस्ट्री फिल्म के लिए वरदान साबित हो सकती है।

कब रिलीज हो रही फिल्म?
फिल्म की कहानी, संगीत और डायरेक्शन इस फिल्म को हिट बना सकता है लेकिन असली रिजल्ट तो 18 जुलाई के बाद ही आएगा, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। तब तक के लिए मेकर्स और दर्शक, दोनों को ही इंतजार करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed