Saiyaara Trailer: रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स से सजी कहानी, 'सैयारा' के ट्रेलर में दिखा प्यार में जुनून
Saiyaara Trailer Out: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में प्यार, कैमिस्ट्री और जज्बात कूट-कूट कर दिख रहे हैं।

विस्तार

‘सैयारा’ के ट्रेलर में क्या कहानी?
करीब 2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर में प्यार, रोमांस, जुनून और नफरत सब देखने को मिल रहा है। बड़ा सिंगर बनने का सपना देखने वाला नौजवान लड़का क्रिश कपूर शुरुआत में लोगों से लड़ता हुआ नजर आ रहा है, जो उसे करियर में आगे बढ़ने नहीं दे रहे। वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने आई खूबसूरत लड़की वानी, जो पेशे से राइटर हैं, उसकी एंट्री होती है। यही लड़की क्रिश के लिए गाने लिखती है और यही के शुरु होती है दोनों के बीच लवस्टोरी की शुरुआत। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां दिखाई गई हैं और दोनों अपनी राहें अलग कर लेते हैं। कहानी में जिस तरह से प्यार, दूरी और दर्द को बुना गया है, वो अभी से काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है।

इस फिल्म का म्यूजिक पहले ही सुर्खियों में है और आलोचकों से लेकर दर्शकों तक सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक फहीम-अर्सलान की जोड़ी ने कम्पोज किया है और ये लोगों को काफी एक्साइटेड बना रहा है। जुबिन नौटियाल की आवाज में ‘बर्बाद’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’, सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’ और अरिजीत सिंह और मिथुन की जुगलबंदी में ‘धुन’- ये सभी गाने फिल्म जान बताए जा रहे हैं।
मोहित सूरी ने किया डायरेक्ट
मोहित सूरी अपने निर्देशन और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी फिल्में देने वाले मोहित इस बार यशराज बैनर के साथ मिलकर कुछ नया लेकर आए हैं। ‘सैयारा’ के ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म एक म्यूजिकल लवस्टोरी है जिसमें रोमांस, कैमिस्ट्री और इमोशन्स दर्शकों को भरपूर देखने को मिलेंगे।

‘सैयारा’ उन युवाओं की कहानी है जो प्यार में खुद को पूरी तरह झोंक देते हैं, लेकिन जब हालात बदलते हैं तो उन्हें रिश्तों और फैसलों की गहराई समझ में आती है। दोनों लीड एक्टर्स नए हैं और उनकी फ्रेश केमिस्ट्री फिल्म के लिए वरदान साबित हो सकती है।
कब रिलीज हो रही फिल्म?
फिल्म की कहानी, संगीत और डायरेक्शन इस फिल्म को हिट बना सकता है लेकिन असली रिजल्ट तो 18 जुलाई के बाद ही आएगा, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। तब तक के लिए मेकर्स और दर्शक, दोनों को ही इंतजार करना होगा।