Salman Khan: 15 साल के जोनस कोनर की गायकी के कायल हुए सलमान खान, बोले- ‘उन्हें प्रोस्ताहित करो, शोषण नहीं’
Salman Khan Post: सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता ने एक पोस्ट किया, जिसमें वो 15 साल के जोनस की गायकी के दीवाने हो गए। साथ ही लोगों को उन्हें प्रोस्ताहित करने के लिए कहा है।

विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' से तो चर्चा में हैं ही। हाल ही में वो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से नेटिजंस का ध्यान खींच रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने 15 साल के गायक जोनस कोनर को एक खूबसूरत अंदाज में बधाई दी है। साथ ही उन्होंने जोनस के कुछ गानों का भी जिक्र किया और उन्हें लोगों से प्रोस्ताहित करने के लिए कहा है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

सलमान ने की तारीफ
सलमान ने आज रविवार को अपने एक्स हैंडल पर जोनस कोनर की तस्वीर साझा की है। इस पोस्ट में उन्होंने जोनस के तीन गानों का भी जिक्र किया है। अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरत तरीके से बयां करते नहीं देखा। भगवान तुम्हारा भला करे जोनस कोनर। बार-बार सुन रहा हूं, ‘फादर इन ए बाइबल’, ‘पीस विथ पेन’, ‘ओह अप्पालाचिया’। आगे उन्होंने कहा,"ऐसे बच्चों को ना सपोर्ट किया तो फिर क्या किया। भाईयों और बहनो ये अंग्रेजी में हैं, यहां पर भी ऐसे बहुत हैं। उन्हें प्रोत्साहित करो शोषण नहीं।’
Never have I seen a 15 year old turn his pain into something so beautiful ..
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 13, 2025
God bless you #JonasConner
Listening on repeat
Father in a bible
Peace with pain
Oh Appalachia
Aisey bacchon ko Na support kiya toh phir kya kiya
Bhaiyon aur behno ye English mein hai ..
yahan… pic.twitter.com/L0tIdQBZfJ
यह खबर भी पढ़ें: Rajkumar Hirani: 'हिंदी की सरलता ही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती', हिंदी दिवस पर बोले फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी
सलमान की 'बैटल ऑफ गलवां' के बारे में
सलमान खान बैटल ऑफ गलवां फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चकुी है। आपको बताते चलें कि यह फिल्म साल 2020 में भारत-चीन सरहद पर हुई झड़प पर आधारित होगी। इस झड़प में भारत के 20 सिपाही शहीद हो गए थे। झड़प में चीन का भी नुकसान हुआ था। फिल्म में आर्मी का रोल निभाने के लिए सलमान खान ने कड़ी ट्रेनिंग ली है। इसका मतलब फिल्म में सलमान आर्मी की ड्रेस पहने नजर आएंगे।