सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Salman Khan’s security breached twice by unknown people at galaxy apartment in Bandra

Salman Khan: सलमान की सुरक्षा में चूक, दो दिन में घर में घुसे दो अंजान शख्स; गार्ड्स ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 22 May 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Salman Khan Security Breach: बीते दो दिनों में सलमान खान के घर में दो अंजान लोगों ने घुसने की कोशिश की। इसके साथ ही एक्टर की सिक्योरिटी में भारी चूक का मामला सामने आया है।

Salman Khan’s security breached twice by unknown people at galaxy apartment in Bandra
सलमान खान - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। दो दिन के भीतर ही दो अंजान लोगों ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की है। पहले 20 मई को एक पुरुष ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं अगले दिन यानी 21 मई की रात एक महिला ने भी सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया। गुरुवार सुबह मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जानिए क्या है पूरा मामला।

loader
Trending Videos


मंगलवार को शख्स ने घुसने की कोशिश की
सबसे पहले मंगलवार को सलमान खान की सिक्योरिटी को चकमा देकर एक शख्स ने उनके घर में घुसने की कोशिश की। यह युवक कार में पीछे छिपकर सलमान के बिल्डिंग परिसर में घुसने में कामयाब भी हो गया। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स ने इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। युवक का नाम जितेन्द्र कुमार सिंह है, जो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिल्डिंग में रहने वाले व्यक्ति की कार में छिपकर पहुंचा
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक को पहले सुबह सलमान के घर के आसपास घूमते देखा गया। वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे जाने के लिए कहा। बाद में शाम को युवक बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति की कार में बैठकर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा। हालांकि, पुलिस ने उसे फिर से रोक लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था।

यह खबर भी पढ़ें: Suniel Shetty: अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को कहा अलविदा, पिता सुनील शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan’s security breached twice by unknown people at galaxy apartment in Bandra
सलमान खान - फोटो : अमर उजाला
लिफ्ट से सलमान के फ्लैट तक पहुंची गई थी महिला
इसके बाद बुधवार रात एक अंजान महिला ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की। मुंबई पुलिस के मुताबिक, ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने रात को लगभग 3:30 बजे सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि महिला बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के फ्लैट तक जा पहुंची। जहां गैलेक्सी अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्डों ने उस महिला को पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। 



मुंबई पुलिस ने कंफर्म की दोनों घटनाएं
मुंबई पुलिस ने इन दोनों घटनाओं को कंफर्म किया। मुंबई पुलिस के डीसीपी की मानें तो युवक ने मंगलवार शाम को वहीं महिला ने बुधवार रात को सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया। अब पुलिस दोनों से पूछताछ में यह पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि क्या दोनों का कोई कनेक्शन है? 

Salman Khan’s security breached twice by unknown people at galaxy apartment in Bandra
सलमान खान - फोटो : एक्स- @BeingSalmanKhan
पिछले साल हुई थी गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग
इससे पहले पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस मामले में पुलिस ने बाद में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इस मामले के बाद ही सलमान की सिक्योरिटी में मुंबई सरकार ने इजाफा किया था।

सलमान को मिली है कड़ी सुरक्षा
सलमान खान को बिश्नोई गैंग से जान का खतरा है। इसके मद्देनजर सलमान की सिक्योरिटी काफी कड़ी है। निजी बॉडी गार्ड के अलावा मुंबई पुलिस ने भी अभिनेता को Y+ दी हुई है। सलमान के घर के बाहर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed