Shah Rukh Khan: 'तेनू की पता' गाने के लिए शाहरुख ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, कहा 'उम्मीद है आर्यन ने आपको..'
Shah Rukh Khan Post: हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ की तारीफ की है और आर्यन खान का भी नाम लिया है।

विस्तार

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'दिलजीत दोसांझ को झप्पी और प्यार। आप बहुत दयालु हैं। उम्मीद है कि आर्यन ने आपको ज्याद परेशान नहीं किया होगा। आपको प्यार।'
पोस्ट के साथ शाहरुख खान ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो की बीटीएस वीडियो शेयर की। इसमें दिलजीत दोसांझ और आर्यन खान के अलावा टीम के बाकी लोग नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान दिलजीत और आर्यन एक दूसरे के साथ मजाक करते हैं। वह हंसते-खेलते काम करते हैं। इसी दौरान वह शाहरुख खान से फोन पर बात करते हैं और शाहरुख खान उनसे मजाक करते हैं। आखिर में दिलजीत आर्यन का गाना सुनकर हैरान हो जाते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: The Bengal Files: निर्माताओं के बैन के दावों के बाद रिलीज होगी 'द बंगाल फाइल्स'! कोलकाता में पहली स्क्रीनिंग
'तेनू की पता...' गाने को उज्ज्वल गुप्ता ने निर्मित किया है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं।
सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। आर्यन खान द्वारा लिखित और निर्देशित यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीजी होगी।