{"_id":"696ce71984b695ce5507acb2","slug":"shah-rukh-khan-shines-in-black-at-joy-awards-2026-recalls-film-shooting-in-riyadh-2026-01-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सऊदी अरब में छुट्टी क्यों मनाना चाहते हैं शाहरुख खान? जॉय अवॉर्ड्स में बताई अहम वजह","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सऊदी अरब में छुट्टी क्यों मनाना चाहते हैं शाहरुख खान? जॉय अवॉर्ड्स में बताई अहम वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 18 Jan 2026 07:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Shah Rukh Khan At Joy Awards: शाहरुख खान सऊदी अरब में हुए जॉय अवॉर्ड्स 2026 में पहुंचे। यहां उन्होंने सऊदी अरब की संस्कृति के बारे में खास बात कही है।
शाहरुख खान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान अपने बेहतरीन स्टाइल और लुक के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सऊदी अरब में जॉय अवॉर्ड्स 2026 में अपना जलवा दिखाया है। प्रोग्राम में उन्होंने शानदार एंट्री की और रेड कार्पेट पर चार्म दिखाया। जॉय अवॉर्ड्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख खान ने इवेंट का हिस्सा बनकर खुशी जाहिर की।
Trending Videos
सऊदी अरब के लोगों की तारीफ की
शाहरुख खान ने कहा, 'यहां आना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे पहले वाले दिन याद हैं। यह पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गया है। वापस आकर अच्छा लग रहा है।' उन्होंने सऊदी अरब में अपने फैंस से मिले प्यार पर कहा 'यह जानकर कि यहां के लोगों को मेरा काम पसंद है अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि यहां सब लोग बहुत मिलनसार, प्यारे और मेहमाननवाज हैं।'
शाहरुख खान ने कहा, 'यहां आना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे पहले वाले दिन याद हैं। यह पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गया है। वापस आकर अच्छा लग रहा है।' उन्होंने सऊदी अरब में अपने फैंस से मिले प्यार पर कहा 'यह जानकर कि यहां के लोगों को मेरा काम पसंद है अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि यहां सब लोग बहुत मिलनसार, प्यारे और मेहमाननवाज हैं।'
Always fun and happiness to come my friend. And the function was spectacular and very grand. Congratulations on half a decade of #JoyAwards https://t.co/E1qILSQjHn
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 17, 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
छुट्टी मनाना चाहते हैं शाहरुख खान
सऊदी अरब में शूटिंग पर शाहरुख खान ने कहा 'मुझे यहां की जगहें बहुत पसंद हैं। मैं जहां-जहां भी गया हूं, वहां की संस्कृति, लोग और खाना बहुत अच्छा लगा है। यहां आकर अच्छा लगता है। काश मैं और ज्यादा समय बिता पाता। पिछली बार मैंने लगभग 12 दिन बिताए थे, लेकिन अब मैं यहां रुकना चाहता हूं और काम के लिए नहीं, बल्कि छुट्टी मनाना चाहता हूं।'
सऊदी अरब में शूटिंग पर शाहरुख खान ने कहा 'मुझे यहां की जगहें बहुत पसंद हैं। मैं जहां-जहां भी गया हूं, वहां की संस्कृति, लोग और खाना बहुत अच्छा लगा है। यहां आकर अच्छा लगता है। काश मैं और ज्यादा समय बिता पाता। पिछली बार मैंने लगभग 12 दिन बिताए थे, लेकिन अब मैं यहां रुकना चाहता हूं और काम के लिए नहीं, बल्कि छुट्टी मनाना चाहता हूं।'
गोविंदा ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप पर रखी बात, बताया पत्नी सुनीता के साथ क्या है दिक्कत
फंक्शन में शामिल हुए सितारे
शाहरुख खान के अलावा जॉय अवॉर्ड में मिली बॉबी ब्राउन, केटी पेरी और ली जंग-जे मौजूद थे। अपने एक्स हैंडल पर, बॉलीवुड एक्टर ने सऊदी अरब की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन तुर्की अलशेख के साथ एक बातचीत शेयर की और लिखा, 'मेरे दोस्त, हमेशा खुशी होती है। फंक्शन शानदार था। जॉय अवॉर्ड्स का आधा दशक पूरा होने पर बधाई।'
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान अगली बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। इसमें शाहरुख के अलावा सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे कलाकार होंगे।
शाहरुख खान के अलावा जॉय अवॉर्ड में मिली बॉबी ब्राउन, केटी पेरी और ली जंग-जे मौजूद थे। अपने एक्स हैंडल पर, बॉलीवुड एक्टर ने सऊदी अरब की जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन तुर्की अलशेख के साथ एक बातचीत शेयर की और लिखा, 'मेरे दोस्त, हमेशा खुशी होती है। फंक्शन शानदार था। जॉय अवॉर्ड्स का आधा दशक पूरा होने पर बधाई।'
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान अगली बार सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। इसमें शाहरुख के अलावा सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी जैसे कलाकार होंगे।