सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   shahrukh khan king movie sword fight scene leak truth siddharth anand film suhana khan

'किंग' से लीक हुआ शाहरुख खान का तलवारबाजी वाला सीन? सामने आई सच्चाई, जानें क्या है पूरा मामला

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 29 Oct 2025 10:24 AM IST
विज्ञापन
सार

Shahrukh Khan Action Sequence Leak From King: फिल्म 'किंग' से एक्शन सीक्वेंस के लीक होने की खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि तलवारबाजी करते हुए फोटो में शाहरुख ही नजर आ रहे हैं। क्या है इसके पीछे का सच, चलिए जानते हैं। 

shahrukh khan king movie sword fight scene leak truth siddharth anand film suhana khan
शाहरुख खान - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म अभी रिलीज से काफी दूर है, लेकिन इसके सेट से जुड़ी खबरें और चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि यह फिल्म 'किंग' के एक तलवारबाजी एक्शन सीक्वेंस का लीक हुआ सीन है। लेकिन क्या यह तस्वीर सच में असली है? या फिर यह सिर्फ एक AI जनरेटेड कॉन्सेप्ट है? आइए जानते हैं पूरा सच।



वायरल तस्वीर में शाहरुख का नया अवतार?
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसे देखकर फैन्स में उत्साह की लहर दौड़ गई। तस्वीर में सूट पहने एक शख्स कई हथियारबंद लोगों से तलवारों के साथ लड़ता नजर आ रहा था। तस्वीर में बैकग्राउंड पूरी तरह से पीले कलर का नजर आ रहा है। इसके अलावा दोनों तरफ मूर्तियां दिख रही थीं। यह तस्वीर किसी मॉनिटर पर दिखाई दे रही थी, जैसे सेट पर शॉट चेक करते समय होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

शाहरुख के फैन क्लब ने साझा की तस्वीर
इस तस्वीर को सबसे पहले एक एसआरके फैन क्लब ने किंग एक्शन सीक्वेंस कैप्शन के साथ शेयर किया था। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक पॉपुलर पेज ‘लेस्ट सिनेमा’ ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा- 'फिल्म किंग में शाहरुख खान!' बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने शाहरुख के इस एक्शन सीक्वेंस की एक झलक पर अपनी-अपनी राय दी। 

सीन असली या AI का खेल?
जैसे-जैसे तस्वीर वायरल होती गई, वैसे-वैसे लोगों के बीच सवाल उठने लगे- क्या यह सचमुच फिल्म किंग का सीन है या फिर किसी ने AI की मदद से यह कॉन्सेप्ट इमेज बना दी? ट्विटर के AI चैटबॉट Grok से जब एक यूजर ने यह सवाल पूछा, तो जवाब मिला- 'यह तस्वीर AI-जनरेटेड लगती है, जिसमें फैन-मेड आर्ट जैसी स्टाइलिस्टिक लाइटिंग और शैडो इस्तेमाल किए गए हैं।' हालांकि, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि फिल्म में वाकई एक शानदार स्वॉर्डफाइट सीन है, लेकिन यह नहीं बताया कि वायरल फोटो उसी सीक्वेंस की है या नहीं।
 

‘किंग’ में पहली बार साथ दिखेंगे शाहरुख और सुहाना
फिल्म किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख के साथ पहले ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। इस बार कहानी और भी दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े नाम भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़ें: कनाडा में पंजाबी सिंगर के घर पर हुई फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी; 6 दिन में दूसरी घटना

रिलीज डेट अब भी रहस्य
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, किंग को एक मेगा-बजट एक्शन थ्रिलर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसमें इंटरनेशनल स्टाइल के फाइट सीक्वेंसेज और हाई-टेक विजुअल्स देखने को मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed