सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Shamla hamza expresses her feelings after winning best actress for feminichi fathima in kerala state film awar

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीत शामला हमजा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं...'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Tue, 04 Nov 2025 10:44 AM IST
सार

Shamla Hamza: सोमवार को केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा की गई। इसमें अभिनेत्री शामला हमजा को फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। अभिनेत्री ने इस खुशी के मौके पर प्रतिक्रिया दी है। 

विज्ञापन
Shamla hamza expresses her feelings after winning best actress for feminichi fathima in kerala state film awar
शामला हमजा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा बीते दिन सोमवार को हुई। इसमें अभिनेत्री शामला हमजा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर सम्मानित किया गया है। फिल्म 'फेमिनिची फातिमा' के लिए इस उपलब्धि पाकर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा। 

Trending Videos

शामला हमजा ने कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं
एएनआई से बात करते हुए, शामला हमजा ने कहा, "यह मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला। मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका केवल फिल्म ‘1001 नुनाकल’ की वजह से मिला। मैं वास्तव में टीम और निर्देशक फासिल मुहम्मद की आभारी हूं।"

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Celina Jaitley: 14 साल से इंडस्ट्री से गायब सेलिना जेटली, बचपन में झेला उत्पीड़न; अब क्यों आई चर्चाओं में?

‘मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं’
अभिनेत्री शामला हमजा को पुरस्कार मिलने के बाद से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार ममूटी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। उनका संदेश देखकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने बस इतना कहा, 'बधाई हो' और मेरे लिए खुश होने के लिए यही काफी है।"


‘फेमिनिची फातिमा’ ने बटोरी सुर्खियां
मलयालम फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ के लिए फासिल मुहम्मद को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। हाल ही में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव में भी खूब सराही गई।

इन्हें भी किया गया सम्मानित
मलयालम अभिनेता ममूटी को फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। वहीं ‘मंजुमल बॉयज’ को केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। रैपर वेदान को इस के फिल्म गाने ‘कुथांथ्रम’ के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed