Janhvi Kapoor: कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने जान्हवी को बताया अपनी रानी, ‘सुंदरी’ पर लुटाया प्यार
Shikhar Pahariya Post For Janhvi: जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया के प्यार के चर्चे अक्सर बी-टाउन की गलियों में गूंजते रहते हैं। अब एक बार फिर शिखर ने जान्हवी पर प्यार लुटाया है।

विस्तार
जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चाआों में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन भी कर रही है। वहीं फिल्म को समीक्षकों की भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में जान्हवी ने एक मलयाली लड़की का किरदार निभाया है। अब जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने अभिनेत्री पर प्यार लुटाया है और ‘परम सुंदरी’ से उनके एक सीन को शेयर किया है।

शिखर ने लुटाया प्यार
शिखर पहाड़िया ने ‘परम सुंदरी’ से जान्हवी कपूर की एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया है। इस तस्वीर में जान्हवी एक मलयाली लड़की के परिधान में पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शिखर ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा सपना, मेरी रानी। वाह, वाह, वाह।’
शिखर-जान्हवी ने अब तक नहीं स्वीकारा अपना रिश्ता
जान्हवी या शिखर किसी ने भी अभी तक खुलेआम अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता है। वहीं दोनों एक-दूसरे की तारीफ करने और प्यार लुटाने में भी पीछे नहीं रहते। ऐसे में भले ही उन्होंने खुले तौर पर कभी अपने रिश्ते को स्वीकारा न हो, लेकिन मीडिया और मनोरंजन जगत के गलियारों में उनके अफेयर की चर्चाएं होना आम है।

‘परम सुंदरी’ को मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रिया
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक दिल्ली के लड़के परम और केरल की लड़की सुंदरी की लव स्टोरी दिखाई गई है। 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने किया है।

जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘परम सुंदरी’ के अलावा अब अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वो वरुण धवन के साथ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वरुण और जान्हवी के अलावा रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।