{"_id":"68bfa1fa55e2fc7d74016783","slug":"shilpa-shetty-husband-raj-kundra-summoned-by-eow-in-60-crore-cheating-case-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raj Kundra: शिल्पा के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने भेजा समन, इस तारीख को होंगे पेश","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Raj Kundra: शिल्पा के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, EOW ने भेजा समन, इस तारीख को होंगे पेश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 09 Sep 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार
Raj Kundra Shilpa Shetty: ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है। इसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं।

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा
- फोटो : फेसबुक
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में समन भेजा है। आज राज कुंद्रा का जन्मदिन भी है। उन्हें 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। इससे पहले राज कुंद्रा को 10 सितंबर को पेश होना था। हालांकि उन्होंने पेशी के लिए और वक्त मांगा।

Trending Videos
लुक आउट सर्कुलर जारी
ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं।
ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।
ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इसके तहत वह देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं।
ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन बार किया जा चुका तलब
शेट्टी और कुंद्रा, दोनों को प्रारंभिक जांच के दौरान पहले तीन बार तलब किया गया था। दोनों ने कहा कि वह लंदन में रहते हैं इसलिए उन्होंने अपने वकील को भेज दिया था। इस पर ईओडब्ल्यू ने कहा कि वकील ने पूरी जानकारी नहीं दी। इसके बाद औपचारिक एफआईआर दर्ज की गई थी।
शेट्टी और कुंद्रा, दोनों को प्रारंभिक जांच के दौरान पहले तीन बार तलब किया गया था। दोनों ने कहा कि वह लंदन में रहते हैं इसलिए उन्होंने अपने वकील को भेज दिया था। इस पर ईओडब्ल्यू ने कहा कि वकील ने पूरी जानकारी नहीं दी। इसके बाद औपचारिक एफआईआर दर्ज की गई थी।
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने 60.48 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में लगाए थे। उन्होंने इल्जाम लगया है कि शिल्पा और राज ने इस पैसे को कंपनी में लगाने के बजाए खुद खर्च कर लिए।
बताते चलें कि कुंद्रा के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर का कहना है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने 60.48 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड में लगाए थे। उन्होंने इल्जाम लगया है कि शिल्पा और राज ने इस पैसे को कंपनी में लगाने के बजाए खुद खर्च कर लिए।
शिल्पा के वकील की दलील
शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील जैन श्रॉफ ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सबूतों के साथ पैसे निवेश किए थे। कंपनी ने उन्हें गुमराह किया। इसके उलट शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इल्जामों को खारिज किया है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता खुद कंपनी में पार्टनर थे। उनके बेटे को डायरेक्टर बनाया गया था। अगर कंपनी को फायदा होता तो दोनों में बांटा जाता।
शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील जैन श्रॉफ ने कहा कि उनके मुवक्किल ने सबूतों के साथ पैसे निवेश किए थे। कंपनी ने उन्हें गुमराह किया। इसके उलट शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इल्जामों को खारिज किया है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता खुद कंपनी में पार्टनर थे। उनके बेटे को डायरेक्टर बनाया गया था। अगर कंपनी को फायदा होता तो दोनों में बांटा जाता।