{"_id":"68bc824e2949eb44cd07f3eb","slug":"shilpa-shetty-shocks-farah-khan-as-she-says-she-is-having-an-affair-with-a-sardaar-2025-09-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shilpa Shetty: शिल्पा के अफेयर की खबर सुनकर राज कुंद्रा ने छोड़ा घर? फराह के व्लॉग में एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Shilpa Shetty: शिल्पा के अफेयर की खबर सुनकर राज कुंद्रा ने छोड़ा घर? फराह के व्लॉग में एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 07 Sep 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
सार
Shilpa Shetty Affair: हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान शिल्पा शेट्टी के घर गईं। यहां शिल्पा का जवाब सुनकर फराह खान हैरान रह गईं। आइए जानते हैं पूरा मामाला।

राज कुंद्रा, फराह खान, शिल्पा शेट्टी
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की फिल्म 'मेहर' रिलीज हो चुकी है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने अफेयर के बारे में एक मजेदार बयानबाजी की। कोरियोग्राफर फराह खान ने शिल्पा से उनके पति, अभिनेता और व्यवसायी राज कुंद्रा के बारे में एक सवाल किया। इस पर शिल्पा ने कहा कि राज कुंद्रा ने बिल्डिंग इसलिए छोड़ दी क्योंकि उनका एक 'सरदार' के साथ अफेयर चल रहा था।

Trending Videos
शिल्पा ने दिया चैंकाने वाला जवाब
फराह खान हाल ही में अपने व्लॉग के लिए शिल्पा शेट्टी के घर गईं। जब उनसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री का जवाब सुनकर वह हैरान रह गईं। फराह खान ने शिल्पा से पूछा- 'राज जी किधर हैं?' इस पर शिल्पा शेट्टी ने कहा 'जी, अभी मेरा सरदार जी के साथ अफेयर चल रहा है। इसीलिए उन्होंने बिल्डिंग छोड़ दी।' फराह खान का हाव भाव देख कर शिल्पा शेट्टी हंस पड़ीं। इसके बाद उन्होंने सफाई दी। दरअसल राज कुंद्रा ही सरदार के रोल में थे। उन्होंने कहा 'राज एक्टर बन गए हैं। क्या आप यकीन करेंगी? मुझे लगता है वह बस बन गए। आप उन्हीं से पूछ लो।'
फराह खान हाल ही में अपने व्लॉग के लिए शिल्पा शेट्टी के घर गईं। जब उनसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री का जवाब सुनकर वह हैरान रह गईं। फराह खान ने शिल्पा से पूछा- 'राज जी किधर हैं?' इस पर शिल्पा शेट्टी ने कहा 'जी, अभी मेरा सरदार जी के साथ अफेयर चल रहा है। इसीलिए उन्होंने बिल्डिंग छोड़ दी।' फराह खान का हाव भाव देख कर शिल्पा शेट्टी हंस पड़ीं। इसके बाद उन्होंने सफाई दी। दरअसल राज कुंद्रा ही सरदार के रोल में थे। उन्होंने कहा 'राज एक्टर बन गए हैं। क्या आप यकीन करेंगी? मुझे लगता है वह बस बन गए। आप उन्हीं से पूछ लो।'
विज्ञापन
विज्ञापन

फराह खान, शिल्पा शेट्टी
- फोटो : यूट्यूब
मजाक के मूड में दिखे कुंद्रा
फराह खान ने कहा कि शिल्पा शेट्टी के पति घर पर नहीं हैं फिर भी उनका प्यार उनके साथ है। इस पर शिल्पा ने कहा- 'हां वह मेरे प्रेमी हैं।' फराह ने जवाब दिया, यह होती है जिंदगी। पति गया और प्रेमी आ गया। इस पर फराह ने अपने पति को इशारा करते हुए कैमरा पर कहा- कभी तो घर से जा ताकि मैं घर में कोई प्रेमी लाउं।
यह खबर भी पढ़ें: The Bengal Files Box Office:'द बंगाल फाइल्स' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फराह खान ने कहा कि शिल्पा शेट्टी के पति घर पर नहीं हैं फिर भी उनका प्यार उनके साथ है। इस पर शिल्पा ने कहा- 'हां वह मेरे प्रेमी हैं।' फराह ने जवाब दिया, यह होती है जिंदगी। पति गया और प्रेमी आ गया। इस पर फराह ने अपने पति को इशारा करते हुए कैमरा पर कहा- कभी तो घर से जा ताकि मैं घर में कोई प्रेमी लाउं।
यह खबर भी पढ़ें: The Bengal Files Box Office:'द बंगाल फाइल्स' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, जानें टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राज कुंद्रा का अभिनय करियर
आपको बता दें कि हाल ही में राज कुंद्रा की पंजाबी फिल्म 'मेहर' रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने एक सरदार का रोल किया है। इस पर शिल्पा शेट्टी ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। राज कुंद्रा ने साल 2023 में फिल्म 'यूटी69' से अभिनय की शुरुआत की थी।
आपको बता दें कि हाल ही में राज कुंद्रा की पंजाबी फिल्म 'मेहर' रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने एक सरदार का रोल किया है। इस पर शिल्पा शेट्टी ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है। राज कुंद्रा ने साल 2023 में फिल्म 'यूटी69' से अभिनय की शुरुआत की थी।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक थीं। फरवरी 2009 में शिल्पा शेट्टी की राज कुंद्रा के साथ सगाई हुई। दोनों ने 22 नवंबर 2009 में शादी कर ली। दोनों ने 21 मई 2012 में बेटे वियान का स्वागत किया। उन्होंने 15 फरवरी 2020 में बेटी समीशा का स्वागत किया।
शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा के साथ इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक थीं। फरवरी 2009 में शिल्पा शेट्टी की राज कुंद्रा के साथ सगाई हुई। दोनों ने 22 नवंबर 2009 में शादी कर ली। दोनों ने 21 मई 2012 में बेटे वियान का स्वागत किया। उन्होंने 15 फरवरी 2020 में बेटी समीशा का स्वागत किया।