सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Shraddha Kapoor Shares A Playful Video She Tags Rumoured Beau Rahul Mody In This And Saying Hatt

Shraddha Kapoor: आखिर क्यों श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को कहा हट? बोलीं- ‘कोई ऐसा ढूंढो जो नखरा उठाए’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 19 Sep 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार

Shraddha Kapoor With Beau Rahul Mody: श्रद्धा कपूर ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इसके बाद श्रद्धा और राहुल मोदी के अफेयर को और भी हवा मिलती है।

Shraddha Kapoor Shares A Playful Video She Tags Rumoured Beau Rahul Mody In This And Saying Hatt
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी - फोटो : इंस्टाग्राम-@shraddhakapoor
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम पिछले कुछ वक्त से राहुल मोदी के साथ जोड़ा जा रहा है। अक्सर ही दोनों को एकसाथ भी कई मौकों पर देखा गया है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर मोहर नहीं लगाई है। अब हाल ही में श्रद्धा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कैमरे की ओर घूर रही हैं और उनके चेहरे को जूम इन जूम आउट किया जा रहा है। वैसे तो वीडियो बनाने वाले की शक्ल नहीं दिख रही है, लेकिन श्रद्धा ने अपनी इस पोस्ट में राहुल मोदी को टैग किया है। साथ ही श्रद्धा के कैप्शन ने एक बार फिर दोनों के अफेयर की चर्चाओं को हवा दी है।

loader

श्रद्धा ने राहुल मोदी को बोला हट !
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में श्रद्धा एक टेबल के पास बैठी हैं और टेबल पर कुछ कटोरियां और ग्लास रखे हुए हैं। वीडियो में श्रद्धा की ओर जूम इन और जूम आउठ किया जाता है। फिर श्रद्धा पहले मुस्कुराती हैं, फिर घूरती हैं। उसके बाद वो बड़े ही क्यूट अंदाज में हट करती हैं। फिर गुस्से में कुछ बड़बड़ाती हुई ग्लास उठाकर ड्रिंक पीने लगती हैं। इस वीडियो पर श्रद्धा ने लिखा है, ‘कोई ऐसा ढूंढो जो ये नखरा उठा पाए।’ वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है, ‘ऐसा हट सुनने वाला किस किसके पास है?’ वीडियो में श्रद्धा के अलावा कोई दिख तो नहीं रहा है, लेकिन श्रद्धा ने अपनी पोस्ट में राहुल मोदी को भी टैग किया है। इसके बाद अब दोनों के अफेयर की चर्चाओं को एक बार फिर और भी हवा मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)


 

ऐसे शुरू हुईं डेटिंग की चर्चाएं
श्रद्धा का ये वीडियो अब उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वो एक्ट्रेस पर प्यार बरसा रहे हैं। श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के डेटिंग की अफवाहें 2024 की शुरुआत में शुरू हुईं, जब उन्हें मुंबई में एक डिनर डेट से निकलते हुए देखा गया। तब से दोनों को कई इवेंट्स में साथ देखा गया है। पिछले दिसंबर में अभिनेत्री ने राहुल के साथ वड़ा पाव डेट की एक तस्वीर शेयर की, जिससे ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लग गया। उन्होंने एक बार गलती से अपने फोन का वॉलपेपर भी दिखा दिया, जिसमें राहुल दिख रहे थे, जिससे अटकलों को और बल मिला।

‘स्त्री 2’ में आखिरी बार नजर आई थीं श्रद्धा
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इससे पहले रणबीर कपूर के साथ आई उनकी ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब श्रद्धा के आगामी प्रोजेक्ट्स का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed