
{"_id":"68ccd58591099099f2010dd1","slug":"50-year-old-ameesha-patel-never-married-because-people-wanted-her-to-sit-at-home-2025-09-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ameesha Patel: 50 साल की हो चुकीं अमीषा ने बताया अब तक क्यों नहीं की शादी, एक से बनते-बनते इसलिए बिगड़ गई बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Ameesha Patel: 50 साल की हो चुकीं अमीषा ने बताया अब तक क्यों नहीं की शादी, एक से बनते-बनते इसलिए बिगड़ गई बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 19 Sep 2025 09:31 AM IST
सार
Ameesha Patel Marriage: अभिनेत्री अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है। उन्होंने यह भी बताया है कि वह किस तरह का जीवन साथी चाहती है?
विज्ञापन

अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम @ameeshapatel9
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह गदर में नजर आईं। जल्दी ही वह बॉलीवुड पर छा गईं। अब अभिनेत्री 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी शादी नहीं की है। हाल ही में उन्होंने बताया है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की।


अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
अमीषा पटेल को मिलते हैं प्रस्ताव
अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि भले ही वह पहले कई लोगों के साथ रिश्तों में रही हों, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की क्योंकि लोग चाहते थे कि वह घर बैठ जाएं और एक्टिंग छोड़ दें। अमीषा ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा 'मैं स्कूल में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागती थी, बल्कि वह मेरे पीछे भागते थे। तब से मुझे ढेरों प्रस्ताव मिले हैं और अब तक आते ही रहते हैं।'
अमीषा पटेल ने खुलासा किया है कि भले ही वह पहले कई लोगों के साथ रिश्तों में रही हों, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की क्योंकि लोग चाहते थे कि वह घर बैठ जाएं और एक्टिंग छोड़ दें। अमीषा ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा 'मैं स्कूल में कभी लड़कों के पीछे नहीं भागती थी, बल्कि वह मेरे पीछे भागते थे। तब से मुझे ढेरों प्रस्ताव मिले हैं और अब तक आते ही रहते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम@ameeshapatel9
अमीषा ने क्यों नहीं की शादी?
अमीषा ने आगे बताया 'मैं जितने लोगों से मिली, उनमें से ज्यादातर चाहते थे कि मैं शादी के बाद घर पर ही रहूं और काम न करूं। यह बात मुझे रास नहीं आई। मैं अपनी जवानी सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी।
यह खबर भी पढ़ें: Isha Koppikar: आईटम नंबर के अलावा इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं खल्लास गर्ल, साउथ के बाद बॉलीवुड का किया था रुख
अमीषा ने आगे बताया 'मैं जितने लोगों से मिली, उनमें से ज्यादातर चाहते थे कि मैं शादी के बाद घर पर ही रहूं और काम न करूं। यह बात मुझे रास नहीं आई। मैं अपनी जवानी सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी।
यह खबर भी पढ़ें: Isha Koppikar: आईटम नंबर के अलावा इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं खल्लास गर्ल, साउथ के बाद बॉलीवुड का किया था रुख

अमीषा पटेल
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
प्यार के बजाए करियर को चुना
अमीषा ने आगे कहा 'जो लोग आपसे प्यार करते हैं, वे आपके करियर को आगे बढ़ने देंगे। मैंने अपने करियर के लिए बहुत कुछ खोया है और प्यार के लिए भी बहुत कुछ खोया है। मैंने एक-दूसरे के लिए दोनों चीजें छोड़ी हैं। मुझे लगता है कि मैंने दोनों से सीखा है। फिल्मों में आने से पहले मेरा किसी से रिश्ता था। वह मेरे लिए अच्छी पसंद थे। हालांकि जब मैंने फिल्म में जाने का फैसला किया, तो मेरा साथी नहीं चाहता था कि मैं लोगों की नजरों में आऊं। इस तरह मैंने प्यार की बजाय अपने करियर को चुना।'
अमीषा ने आगे कहा 'जो लोग आपसे प्यार करते हैं, वे आपके करियर को आगे बढ़ने देंगे। मैंने अपने करियर के लिए बहुत कुछ खोया है और प्यार के लिए भी बहुत कुछ खोया है। मैंने एक-दूसरे के लिए दोनों चीजें छोड़ी हैं। मुझे लगता है कि मैंने दोनों से सीखा है। फिल्मों में आने से पहले मेरा किसी से रिश्ता था। वह मेरे लिए अच्छी पसंद थे। हालांकि जब मैंने फिल्म में जाने का फैसला किया, तो मेरा साथी नहीं चाहता था कि मैं लोगों की नजरों में आऊं। इस तरह मैंने प्यार की बजाय अपने करियर को चुना।'
विज्ञापन

अमीषा पटेल
- फोटो : इंस्टाग्राम
अमीषा को कैसा साथी चाहिए?
यह पूछे जाने पर कि क्या अमीषा अब प्यार नहीं पाना चाहतीं? इस सवाल के जवाब में अमीषा ने कहा 'मैं शादी के लिए पूरी तरह तैयार हूं, बशर्ते मुझे कोई सही इंसान मिले। कहते हैं न, 'जहां चाह, वहां राह', इसलिए जो व्यक्ति मुझे हर हाल में ढूंढ़ ले और मौके पर चौका मारले, वही मेरा साथी होगा।'
यह पूछे जाने पर कि क्या अमीषा अब प्यार नहीं पाना चाहतीं? इस सवाल के जवाब में अमीषा ने कहा 'मैं शादी के लिए पूरी तरह तैयार हूं, बशर्ते मुझे कोई सही इंसान मिले। कहते हैं न, 'जहां चाह, वहां राह', इसलिए जो व्यक्ति मुझे हर हाल में ढूंढ़ ले और मौके पर चौका मारले, वही मेरा साथी होगा।'